राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

लोन दिलाने के नाम पर महिला समूह को लगाया 25 लाख रुपए का चूना, एक गिरफ्तार - Fraud arrested in Didwana kuchaman

डीडवाना कुचामन जिले में महिला समूह को लोन दिलाने का झांसा देकर ठग ने 25 लाख रुपए का चूना लगाया था. पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.

लोन दिलाने के नाम पर ठगी
लोन दिलाने के नाम पर ठगी (ETV Bharat Didwana Kuchaman)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 18, 2024, 7:16 PM IST

लोन दिलाने के नाम पर ठगी. (ETV Bharat Didwana Kuchaman)

डीडवाना-कुचामन. जिले के पीलवा गांव में महिला समूह को लोन दिलाने के नाम पर 25 लाख रुपए की ठगी करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. महिलाओं ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है.

3 माह पहले दर्ज हुआ था मामला : पीलवा थाना अधिकारी विनोद कुमार ने बताया कि पीलवा थाने में करीब 3 माह पूर्व महिला समूह को लोन दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज हुआ था. पीलवा थाना क्षेत्र के ग्राम रतनास निवासी महिलाओं ने ये मामला दर्ज करवाया था. डीडवाना कुचामन जिला पुलिस अधीक्षक राजेंद्र कुमार मीणा के निर्देशन अनुसार कार्रवाई करते हुए आरोपी रामनिवास पुत्र हुकमाराम मेघवाल उम्र 26 वर्ष निवासी रतनास थाना पीलवा को गिरफ्तार किया गया. इसके बाद उसे न्यायालय में पेश कर तीन दिन के पीसी रिमांड पर लिया गया है.

इसे भी पढ़ें :तंत्र विद्या का डर दिखाकर युवती से 2.5 करोड़ रुपए की ठगी, आरोपी खादिम गिरफ्तार

ऐसे करता था ठगी : थाना अधिकारी ने बताया कि गरीब महिलाओं को विश्वास में लेकर अलग-अलग फाइनेंस कंपनी से लोन उपलब्ध कराने के नाम पर आरोपी डॉक्यूमेंट इकट्ठे कर अंगूठा लगवा लेते थे. इस तरह लगभग 25 लाख रुपए लेकर आरोपी रामनिवास मेघवाल फरार हो गया था. उन्होंने बताया कि महिलाओं के सोने के जेवरात, नकदी और ऑनलाइन ट्रांजैक्शन के बारे में पूछताछ की जाएगी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

इसे भी पढ़ें.जोधपुर में शेयर बाजार में तीन गुना कमाने के ​चक्कर में महिला ने बीस लाख गंवाए

ABOUT THE AUTHOR

...view details