डीडवाना-कुचामन. जिले के पीलवा गांव में महिला समूह को लोन दिलाने के नाम पर 25 लाख रुपए की ठगी करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. महिलाओं ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है.
3 माह पहले दर्ज हुआ था मामला : पीलवा थाना अधिकारी विनोद कुमार ने बताया कि पीलवा थाने में करीब 3 माह पूर्व महिला समूह को लोन दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज हुआ था. पीलवा थाना क्षेत्र के ग्राम रतनास निवासी महिलाओं ने ये मामला दर्ज करवाया था. डीडवाना कुचामन जिला पुलिस अधीक्षक राजेंद्र कुमार मीणा के निर्देशन अनुसार कार्रवाई करते हुए आरोपी रामनिवास पुत्र हुकमाराम मेघवाल उम्र 26 वर्ष निवासी रतनास थाना पीलवा को गिरफ्तार किया गया. इसके बाद उसे न्यायालय में पेश कर तीन दिन के पीसी रिमांड पर लिया गया है.