संभल : जामा मस्जिद के हरिहर मंदिर होने के दावे के बीच प्रशासन ने समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर्रहमान बर्क के पिता मौलाना ममलूकुर्रहमान बर्क को 10 लाख रुपए के मुचलके से पाबंद किया है. इसके अलावा जिले के 46 अन्य लोगों को भी पांच-पांच लाख रुपये के मुचलके पर पाबंद किया गया है.
बता दें कि संभल की शाही जामा मस्जिद को हरिहर मंदिर बताए जाने के दावे के बाद जिले में सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद कर दी गई है. शुक्रवार को भी जुमे की नमाज को लेकर शाही जामा मस्जिद के चारों ओर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. कई जिलों की पुलिस फोर्स को ड्यूटी पर लगाया गया था. इसके अलावा पुलिस, PAC और RRF की टीम भी लगाई गई थी. जामा मस्जिद और उसके आसपास ड्रोन कैमरे से भी निगरानी की जा रही थी. जुमे की नमाज पुलिस प्रशासन ने शांतिपूर्वक संपन्न करा दी.
एसडीएम संभल डॉ वंदना मिश्रा ने बताया कि शांति व्यवस्था के मद्देनजर 48 लोगों के मुचलके भरे गए हैं. इनमें दो लोगों के खिलाफ 10-10 लाख के मुचलके पाबंद किए गए हैं. इनमें एक सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क के पिता मौलाना ममलूकुर्रहमान बर्क और दूसरे समाजवादी पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष फिरोज खान शामिल हैं. इसके अलावा 46 लोगों के खिलाफ 5 - 5 लाख रुपये के मुचलके भरे गए हैं.