हल्द्वानी: नैनीताल के प्रसिद्ध कैंची धाम के मेले का आयोजन चल रहा है. हर साल 15 जून को कैंची धाम मंदिर का स्थापना दिवस मनाया जाता है. आज मंदिर की स्थापना दिवस के मौके पर भारी संख्या में श्रद्धालु बाबा नीम करौली महाराज का दर्शन करने पहुंचे हुए हैं. लेकिन खास बात यह है कि बाबा नीब करौली के दर्शन करने वाले भक्तों को प्रसाद के रूप में मालपुआ का प्रसाद दिया जाता है और मालपुआ प्रसाद के पीछे भी बाबा का चमत्कार बताया जाता है.
मालपुआ प्रसाद बाबा नीम करौली महाराज का दिव्या प्रसाद बताया जाता है. यही कारण है कि इस प्रसाद को ग्रहण करने के बाद लोग अपने आप को सौभाग्यशाली मानते हैं. मंदिर समिति द्वारा मंदिर में पहुंचने वाले लोगों के लिए मालपुआ और आलू की सब्जी की प्रसाद की व्यवस्था की जाती है. बाबा नीम करौली महाराज का चमत्कार कारण है कि आज लाखों की संख्या में बाबा नीम करौली के श्रद्धालु उनके दर्शन करने पहुंच रहे हैं और बाबा के भक्तों में देश-विदेश के नामी हस्तियां भी शामिल हैं.
मान्यता है कि बाबा नीम करौली महाराज जब अपने मंदिर की स्थापना दिवस पर मालपुआ का प्रसाद बनवा रहे थे. उस दौरान प्रसाद के लिए घी कम पड़ गया तो बाबा के भक्तों ने बाबा से घी की डिमांड की, जहां बाद बाबा ने कहा कि घी आने में अभी देरी है, लेकिन उससे पहले आप मंदिर के पास से बहने वाली नदी से एक बाल्टी पानी लेकर आओ और कढ़ाई में डाल दो, इसके बाद बाबा के भक्त नदी से एक बाल्टी पानी लेकर कढ़ाई में डाला तो पानी घी बन गया और तभी से मालपुआ प्रसाद में देने की प्रथा शुरू हुई.