बिहार

bihar

ETV Bharat / state

विधानसभा के बाहर माले का प्रदर्शन, गरीबों को दस किलो अनाज और दो सौ यूनिट बिजली फ्री देने की उठाई मांग - Bihar Assembly

Male Protest In Bihar Assembly Session: बिहार विधानसभा के बाहर भाकपा माले के विधायकों ने केद्रीय बजट का जमकर विरोध किया. उन्होंने कहा कि बजट में जनता के साथ धोखा हुआ है. वहीं, उन्होंने प्रदर्शन के दौरान गरीबों को दस किलो राशन फ्री में देने और किसानों को दो सौ यूनिट फ्री बिजली देने की मांग की.

Male Protest In Bihar Assemble Session
बिहार विधानसभा के बाहर भाकपा माले का प्रदर्शन (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jul 24, 2024, 4:30 PM IST

Updated : Jul 24, 2024, 4:58 PM IST

पटना: बिहार का मॉनसून सत्र हर दिन हंगामे के साथ शुरू और खत्म हो रहा है. सदन के अंदर और बाहर विपक्ष लगातार सरकार पर हमलावर है. कांग्रेस से लेकर भाकपा माले तक हर कोई अपने-अपने तरीके से सरकार को घेरने का प्रयास कर रही है. इस बीच बुधवार को सत्र के तीसरे दिन भाकपा माले के विधायकों ने केंद्रीय बजट को लेकर जमकर हंगामा किया है.

पोस्टर दिखाकर बजट का विरोध:मिली जानकारी के अनुसार, भाकपा माले के विधायकों ने सदन के बाहर पोस्टर के जरिए गरीबों को दस किलो राशन फ्री में देने की मांग की है. साथ ही दो सौ यूनिट फ्री बिजली देने की भी मांग की है. माले विधायक का कहना है कि सिर्फ पांच किलो राशन से गरीबों का कुछ नहीं होने वाला है.

'पैकेज के नाम पर झुनझुना थमा दिया':उन्होंने कहा कि सरकार ने जो वादा किया था उसे पूरा नहीं किया गया है. जनता के साथ धोखा हुआ है. केंद्र सरकार ने धोखाधड़ी की है. बिहार को ना तो विशेष राज्य का दर्जा दिया गया और ना ही विशेष पैकेज मिला. पैकेज के नाम पर झुनझुना थमा दिया गया है.

'दो सौ यूनिट बिजली फ्री मिले': माले विधायक सूर्यकांत पासवान ने कहा कि सरकार ने आम बजट में गरीबों को कुछ नहीं दिया है. हम लोग लगातार मांग करते रहे है कि गरीबों को दस किलो अनाज मिलना चाहिए. सरकार ने खुद ये वादा किया था. लेकिन अब उसे पूरा करने से पीछे हट रही है. साथ ही उन्होंने कहा कि किसानों को दो सौ यूनिट बिजली भी फ्री में मिलना चाहिए.

"पंजाब की सरकार गरीबों को दो सौ यूनिट बिजली फ्री दे रही है, यह पूरे देश को मिलनी चाहिए, यही हमारी मांग है. साथ ही गरीबों को दस किलो राशन दिया जाए. हम इस मांग को सदन के कार्य स्थगन प्रस्ताव में लाएंगे. जब तक सरकार हमारी मांग को नहीं मानती है, तब तक हमारा प्रदर्शन चलता रहेगा." - अजय कुमार, विधायक, सीपीआईएम

इसे भी पढ़े- 'अयो राम युवाओं को ठग ले ला.. अयो रामा बिहार को कुछ नहीं मिला', झुनझुना के बाद अब कांग्रेस MLA ने बजाए झाल - Bihar Assembly Session

Last Updated : Jul 24, 2024, 4:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details