पटना: बिहार का मॉनसून सत्र हर दिन हंगामे के साथ शुरू और खत्म हो रहा है. सदन के अंदर और बाहर विपक्ष लगातार सरकार पर हमलावर है. कांग्रेस से लेकर भाकपा माले तक हर कोई अपने-अपने तरीके से सरकार को घेरने का प्रयास कर रही है. इस बीच बुधवार को सत्र के तीसरे दिन भाकपा माले के विधायकों ने केंद्रीय बजट को लेकर जमकर हंगामा किया है.
पोस्टर दिखाकर बजट का विरोध:मिली जानकारी के अनुसार, भाकपा माले के विधायकों ने सदन के बाहर पोस्टर के जरिए गरीबों को दस किलो राशन फ्री में देने की मांग की है. साथ ही दो सौ यूनिट फ्री बिजली देने की भी मांग की है. माले विधायक का कहना है कि सिर्फ पांच किलो राशन से गरीबों का कुछ नहीं होने वाला है.
'पैकेज के नाम पर झुनझुना थमा दिया':उन्होंने कहा कि सरकार ने जो वादा किया था उसे पूरा नहीं किया गया है. जनता के साथ धोखा हुआ है. केंद्र सरकार ने धोखाधड़ी की है. बिहार को ना तो विशेष राज्य का दर्जा दिया गया और ना ही विशेष पैकेज मिला. पैकेज के नाम पर झुनझुना थमा दिया गया है.