दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

घर के वातावरण को रखना चाहते हैं ग्रीन, क्लीन और कूल तो इन 5 पौधों के बारे में जरूर जानें... - World Environment Day 2024 - WORLD ENVIRONMENT DAY 2024

World Environment Day 2024: दिल्ली में इन दिनों पारा 49 डिग्री सेल्सियस के करीब दर्ज किया जा रहा है, जिससे लोगों का जीना दूभर हो गया है. विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जानें उन पौधों के बारे में, जिनसे आप घर के वातावरण 'कूल' रख सकते हैं. पढ़ें ईटीवी भारत की रिपोर्ट..

घर में इन पौधों को लगाकर वातावरण बनाएं ठंडा
घर में इन पौधों को लगाकर वातावरण बनाएं ठंडा (ETV Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jun 2, 2024, 5:57 AM IST

Updated : Jun 2, 2024, 6:35 AM IST

घर में इन पौधों को लगाकर वातावरण बनाएं ठंडा (ETV Bharat)

नई दिल्ली:आज पूरा विश्व पर्यावरण संरक्षण पर ध्यान दे रहा है, क्योंकि वक्त की मांग है. दिनों पर दिन बढ़ते तापमान, कम होती हरियाली और विभिन्न प्रकार के प्रदूषण के चलते पर्यावरण को काफी नुकसान पहुंचा है. पर्यावरण संरक्षण के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए हर साल 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जाता है. पर्यावरण को बेहतर बनाने के लिए केवल बाहर ही नहीं, बल्कि घर में प्रयास करने चाहिए. बाजार में ऐसे कई पौधे उपलब्ध हैं, जो घर के वातावरण को न सिर्फ खुशनुमा बनाते हैं, बल्कि खूबसूरती भी बढ़ाते हैं. दिल्ली में भीषण गर्मी को देखते हुए 'ईटीवी भारत' ने छतरपुर में स्थित ग्रीनवेज नर्सरी जुड़ीं ओजस्वी सिंह ने विस्तार से इन पौधों को लेकर बात की. आइए जानते हैं उन्होंने क्या बताया..

एरेका पाम:ओजस्वी बताती हैं कि एरेका पाम एक अच्छा इंडोर प्लांट है, जिसे घर में रखकर वहां की शोभा बढ़ाई जा सकती है. ये पौधा घर में लगाने से न सिर्फ माहौल अच्छा होता है, बल्कि यह शीतलता भी प्रदान करता है. साथ ही वातावरण को शुद्ध भी करता है. इसकी पंख जैसी फैली हुई पतली, लंबी पत्तियां देखने में काफी खूबसूरत लगती हैं. यह पौधा मुख्यतः अफ्रीका में पाई जाने वाली प्रजाति है. इसे गोल्डन केन पाम, बैंबू पाम एवं बटरफ्लाई पाम भी कहा जाता है.

सैटन पोथोज प्लांट:यह पौधा जाने माने मनी प्लांट की ही एक वैरायटी है. मान्यता है कि मनी प्लांट को घर में रखने से समृद्धि और शांति आती हैं. लेकिन इसकी विशेष खूबी यह भी है यह वातावरण को शुद्ध करता है. यही वजह है ये घर में हीट को कम करने में मददगार है. साथ ही यह आसानी से पनपने वाला पौधा है.

स्नेक प्लांट:घर में रखे जाने वाला स्नेक प्लांट, इंडोर प्लांट्स में इकलौता पौधा है, जो 24 घंटे ऑक्सीजन देता है. ये पौधा सूरज ढलने के बाद भी ऑक्सीजन रिलीज करता है. ऐसे में रात के समय मानव शरीर से निकलने वाली कार्बन डाईऑक्साइड को भी ये ऑब्जर्ब कर लेता है और हमेशा स्वच्छ वातावरण प्रदान करता है. यह कम पानी और सूर्य की कम रोशनी में हरा-भरा रह सकता है. इसे NASA द्वारा बेस्ट एयर प्यूरीफायर प्लांट की कैटगरी में भी रखा गया है.

रबर प्लांट:रबर प्लांट भी एक अच्छा एयर प्यूरीफायर माना जाता है. यह पौधा घर में मौजूद हानिकारक धूल के कणों को हटाने में मदद करता है. यह एक ऐसा पौधा है, जिसे घर में लगाना बहुत आसान है. यह पौधा मनी प्लांट की तरह ही छोटी जगह में लगाया जा सकता है. रबर के पौधों का हवा को फिल्टर करने का गुण इसे खास बनाता है. आपके घर में हवा जितनी साफ होगी, आप उतना ही बेहतर महसूस करेंगे. इसलिए इस पौधे को घर में लगाने की सलाह दी जाती है.

एलोवेरा प्लांट:एलोवेरा ऐसा पौधा है, जिसे परिचय की कोई जरूरत नहीं है. औषधि के रूप में इस पौधे का सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है. इसे लगाना बेहद आसान है. एलोवेरा रोशनी में बहुत तेजी से बढ़ते हैं. इसके लिए आप नेचुरल और आर्टिफिशियल दोनों तरह की रोशनी का इस्तेमाल कर सकते हैं. यह जरूर सुनिश्चित करें कि एलोवेरा का गमला लगभग 16 घंटे रोशनी में रहे. हालांकि यह ध्यान रखें कि इसे सीधे धूप की रोशनी में कभी न रखें.

यह भी पढ़ें-जानें, क्यों मनाया जाता है अंतरराष्ट्रीय परिवार दिवस

यह भी पढ़ें-सुबह से ही तप रही दिल्ली, Heat Wave को लेकर ऑरेंज अलर्ट, जानिए- बारिश पर क्या है अपडेट

Last Updated : Jun 2, 2024, 6:35 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details