नई दिल्ली:आज पूरा विश्व पर्यावरण संरक्षण पर ध्यान दे रहा है, क्योंकि वक्त की मांग है. दिनों पर दिन बढ़ते तापमान, कम होती हरियाली और विभिन्न प्रकार के प्रदूषण के चलते पर्यावरण को काफी नुकसान पहुंचा है. पर्यावरण संरक्षण के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए हर साल 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जाता है. पर्यावरण को बेहतर बनाने के लिए केवल बाहर ही नहीं, बल्कि घर में प्रयास करने चाहिए. बाजार में ऐसे कई पौधे उपलब्ध हैं, जो घर के वातावरण को न सिर्फ खुशनुमा बनाते हैं, बल्कि खूबसूरती भी बढ़ाते हैं. दिल्ली में भीषण गर्मी को देखते हुए 'ईटीवी भारत' ने छतरपुर में स्थित ग्रीनवेज नर्सरी जुड़ीं ओजस्वी सिंह ने विस्तार से इन पौधों को लेकर बात की. आइए जानते हैं उन्होंने क्या बताया..
एरेका पाम:ओजस्वी बताती हैं कि एरेका पाम एक अच्छा इंडोर प्लांट है, जिसे घर में रखकर वहां की शोभा बढ़ाई जा सकती है. ये पौधा घर में लगाने से न सिर्फ माहौल अच्छा होता है, बल्कि यह शीतलता भी प्रदान करता है. साथ ही वातावरण को शुद्ध भी करता है. इसकी पंख जैसी फैली हुई पतली, लंबी पत्तियां देखने में काफी खूबसूरत लगती हैं. यह पौधा मुख्यतः अफ्रीका में पाई जाने वाली प्रजाति है. इसे गोल्डन केन पाम, बैंबू पाम एवं बटरफ्लाई पाम भी कहा जाता है.
सैटन पोथोज प्लांट:यह पौधा जाने माने मनी प्लांट की ही एक वैरायटी है. मान्यता है कि मनी प्लांट को घर में रखने से समृद्धि और शांति आती हैं. लेकिन इसकी विशेष खूबी यह भी है यह वातावरण को शुद्ध करता है. यही वजह है ये घर में हीट को कम करने में मददगार है. साथ ही यह आसानी से पनपने वाला पौधा है.
स्नेक प्लांट:घर में रखे जाने वाला स्नेक प्लांट, इंडोर प्लांट्स में इकलौता पौधा है, जो 24 घंटे ऑक्सीजन देता है. ये पौधा सूरज ढलने के बाद भी ऑक्सीजन रिलीज करता है. ऐसे में रात के समय मानव शरीर से निकलने वाली कार्बन डाईऑक्साइड को भी ये ऑब्जर्ब कर लेता है और हमेशा स्वच्छ वातावरण प्रदान करता है. यह कम पानी और सूर्य की कम रोशनी में हरा-भरा रह सकता है. इसे NASA द्वारा बेस्ट एयर प्यूरीफायर प्लांट की कैटगरी में भी रखा गया है.