छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

महासमुंद में खड़े ट्रक से भिड़ी बस, नवजात की मौत 43 घायल , सीएम विष्णुदेव साय ने जताया दुख - ROAD ACCIDENT

महासमुंद में भीषण सड़क हादसा हुआ है.जिसमें सड़क किनारे खड़े ट्रक से बस भिड़ गई. हादसे में नवजात की मौत हुई है.

Major road accident
महासमुंद भी भीषण सड़क हादसा (ETV BHARAT CHHATTISGARH)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 24, 2025, 5:20 PM IST

Updated : Jan 24, 2025, 6:01 PM IST

महासमुंद :महासमुंद में बस सड़क किनारे खड़े ट्रक से भिड़ गई. दुर्घटना में एक नवजात की मौत हुई है.जबकि 43 लोग घायल हैं. बताया जा रहा है कि एक परिवार बस में सवार होकर दुर्ग से पुरी जगन्नाथ दर्शन के लिए जा रहा था. जब महासमुंद जिले के सरायपाली के घंटेश्वर मंदिर के पास बस पहुंची तो एनएच 53 पर सुबह करीब 4 बजे सड़क किनारे खड़े ट्रक से भिड़ गई.इसके बाद घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई.पुलिस की टीम ने मौके पर आकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया.

दूधमुंहे बच्चे की हुई मौत : हादसे के बाद बस का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया.जिस वक्त हादसा हुआ उस वक्त बस में सवार यात्री सो रहे थे. ज्यादातर लोगों के सिर,हाथ और पैर में चोट आई है. सरायपाली थाना के टीआई अमित शुक्ला के मुताबिक सबसे पहले सरायपाली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया.जहां प्राथमिक उपचार के बाद 19 घायलों को मेडिकल कॉलेज महासमुंद रेफर किया गया.वहीं इस घटना में छह माह के दूधमुंहे बच्चे की घटनास्थल में ही मौत हो गई.सुबह की घटना में अफरा तफरी मची हुई थी हमने स्थिति को संभाल लिया है और घायलों को इलाज जारी है.

महासमुंद में खड़े ट्रक से भिड़ी बस (ETV BHARAT CHHATTISGARH)

ये दुर्घटना सरायपाली कस्बे में राष्ट्रीय राजमार्ग-53 पर तड़के उस समय हुई जब बस दुर्ग से पुरी (ओडिशा) जा रही थी.बस सड़क के किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई, जो खराब होने के कारण खड़ा था. टक्कर इतनी भीषण थी कि बस में सवार शिशु की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 43 यात्री घायल हो गए.19 यात्री गंभीर रूप से घायल हैं -अमित शुक्ला, TI सरायपाली

सीएम विष्णुदेव साय ने जताया दुख :मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने घटना पर दुख व्यक्त करते हुए जिला प्रशासन को घायलों को बेहतर चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं. सीएम साय ने लिखा कि महासमुंद के सरायपाली में यात्री बस और ट्रक की टक्कर में एक बच्ची की मौत और 43 लोगों के घायल होने की खबर बेहद दुखद है. घायलों का इलाज चल रहा है.प्रशासन को बेहतर चिकित्सा व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं.

राजनांदगांव में भी बस हुई दुर्घटनाग्रस्त :वहीं छत्तीसगढ़ के ही राजनांदगांव में शुक्रवार सुबह बस दुर्घटना का शिकार हो गई थी.बताया जा रहा है कि बस बाइक सवार को बचाने के चक्कर में पेड़ से टकरा गई.जिसमें 10 लोग घायल हुए हैं. जिनका इलाज मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा है.

राजनांदगांव में बस हादसा, 10 यात्री घायल, बाइक सवार को बचाने के दौरान हादसा

निर्वाचन कार्य में बाधा डालने वाली प्रधान पाठक निलंबित, जिला निर्वाचन अधिकारी की कार्रवाई

रायपुर नगरीय निकाय चुनाव : पत्नी के लिए टिकट जुगाड़ने में लगे नेता, जानिए नफा और नुकसान

Last Updated : Jan 24, 2025, 6:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details