राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुर में देर रात भीषण हादसा, मिनी ट्रक से भिड़ी कार, 2 स्टूडेंट्स समेत तीन की दर्दनाक मौत - ROAD ACCIDENT IN JAIPUR - ROAD ACCIDENT IN JAIPUR

राजधानी जयपुर में एनआरआई सर्किल के पास बीती रात हुए भीषण सड़क हादसे में दो स्टूडेंट्स समेत तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. पुलिस ने मृतकों के परिजनों को हादसे की जानकारी दी है. आज पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द किए जाएंगे.

जयपुर में दर्दनाक हादसा
जयपुर में दर्दनाक हादसा (फोटो ईटीवी भारत जयपुर)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 11, 2024, 10:07 AM IST

जयपुर.राजधानी जयपुर में शनिवार देर रात हुए भीषण सड़क हादसे में जयपुर के दो स्टूडेंट्स समेत तीन लोगों की की दर्दनाक मौत हो गई. तीनों लोग एक कार में सवार थे. एनआरआई सर्किल के पास उनकी कार की एक मिनी ट्रक से जोरदार भिड़ंत हो गई. यह हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए.

रामनगरिया थानाधिकारी अरुण कुमार ने बताया कि यह हादसा एनआरआई सर्किल के पास हुआ. जहां देर रात को एक मिनी ट्रक यू टर्न ले रहा था. इस बीच मालवीय नगर की तरफ से आ रही एक कार की मिनी ट्रक से जोरदार भिड़ंत हो गई. इस हादसे में कार सवार अमीश वाधवा, वेदांत अहलूवालिया और विकास की मौत हो गई. तीनों की उम्र 19-20 साल है. हादसे की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची रामनगरिया थाना पुलिस ने तीनों युवाओं को अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. उनके शवों को मोर्चरी में रखवाया गया है. मृतकों के परिजनों को घटनाक्रम की जानकारी दी गई है. अब आज पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द किए जाएंगे.

इसे भी पढ़ें: राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में दर्दनाक सड़क हादसा, 5 की मौत, एक की हालत नाजुक - Road Accident In Chittorgarh

हादसे में कार के उड़े परखच्चे : हादसे की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मिनी ट्रक और कार को जब्त कर लिया है. यह हादसा इतना भीषण था कि ट्रक की टक्कर से कार के परखच्चे उड़ गए और कार सवार तीनों युवाओं की मौत हो गई. हादसे के बाद मिनी ट्रक चालक वाहन छोड़कर भाग गया. पुलिस मामले की जांच और अनुसंधान में जुटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details