जयपुर.राजधानी जयपुर में शनिवार देर रात हुए भीषण सड़क हादसे में जयपुर के दो स्टूडेंट्स समेत तीन लोगों की की दर्दनाक मौत हो गई. तीनों लोग एक कार में सवार थे. एनआरआई सर्किल के पास उनकी कार की एक मिनी ट्रक से जोरदार भिड़ंत हो गई. यह हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए.
रामनगरिया थानाधिकारी अरुण कुमार ने बताया कि यह हादसा एनआरआई सर्किल के पास हुआ. जहां देर रात को एक मिनी ट्रक यू टर्न ले रहा था. इस बीच मालवीय नगर की तरफ से आ रही एक कार की मिनी ट्रक से जोरदार भिड़ंत हो गई. इस हादसे में कार सवार अमीश वाधवा, वेदांत अहलूवालिया और विकास की मौत हो गई. तीनों की उम्र 19-20 साल है. हादसे की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची रामनगरिया थाना पुलिस ने तीनों युवाओं को अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. उनके शवों को मोर्चरी में रखवाया गया है. मृतकों के परिजनों को घटनाक्रम की जानकारी दी गई है. अब आज पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द किए जाएंगे.