उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बिजनौर में बड़ा सड़क हादसा; गड्ढों के कारण ट्रक छोटे लोडर पर पलटा, तीन लोगों की मौत - बिजनौर में सड़क हादसा

Road Accident in Bijnor: बिजनौर में बैराज की रोड खराब होने के चलते हादसा होना बताया जा रहा. स्थानीय लोगों का कहना है कि ट्रक का पहिया जैसे ही गड्ढे में पड़ा, तभी बगल से छोटा हाथी निकल रहा था, वैसे ही ट्रक उस पर पलट गया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 20, 2024, 2:00 PM IST

बिजनौर में हादसे के बाद बचाव कार्य में लगी पुलिस टीम.

बिजनौर: सड़क पर गहरे गड्ढों की वजह से बिजनौर बड़ा हादसा हो गया. एक तेज रफ्तार कंटेनर ट्रक अनियंत्रित होकर छोटे हाथी पर पलट गया. इसके चलते छोटे हाथी पर सवार तीन लोगों की मौत हो गई है. राहगीरों ने ट्रक के नीचे दबे अन्य लोगों को बमुश्किल बाहर निकाला.

हादसे में जान गंवाने वाले तीनों की अभी कुछ पहचान नहीं हो सकी है. कुछ पता नहीं चल पाया. इस हादसे में छोटा हाथी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. बरहाल मौके पर पहुंची पुलिस ने मारे गए तीनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

Road Accident in Bijnor

भले ही प्रदेश सरकार सड़कों को गड्ढामुक्त करने के लिए कितने भी प्रयास करे, लेकिन अधिकारियों और ठेकेदारों की मिलीभगत के कारण नेशनल हाईवे तक गड्ढे में तब्दील हो चुके हैं. इन गड्ढों की वजह से आए दिन कोई न कोई हादसा होता रहता है. इसी गड्ढे की वजह से आज बिजनौर दिल्ली रोड पर तेज रफ्तार कंटेनर ट्रक का पहिया अचानक एक गहरे गड्ढे में पड़ा, वैसे ही बगल से निकल रहे छोटे हाथी पर पलट गया.

Road Accident in Bijnor

हादसे में छोटा हाथी सवार 3 लोगों की मौके पर मौत हो गई. साथ ही साथ छोटा हाथी पूरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गया. स्थानीय लोगों की मदद से किसी तरीके से क्रेन को बुलाकर जब ट्रक को ऊपर किया गया तब तीनों के शव निकाले जा सके. स्थानीय लोगों का कहना है कि बैराज रोड पर गहरे गड्ढे की वजह से यह हादसा हुआ है, जिसका अधिकारियों ने समय पर संज्ञान ले लिया होता तो ये हादसा न होता.

ये भी पढ़ेंः यूपी के बलिया में चार की मौत, मोड़ पर ट्रैक्टर ट्रॉली और बाइक में हुई टक्कर, सीएम योगी ने जताया गहरा दुख

ABOUT THE AUTHOR

...view details