भिलाई:भिलाई स्टील प्लांट में एक बार फिर भीषण आगजनी की घटना हुई है. देर रात साढ़े 10 बजे कोक ओवन सीसीडी के अमोनिया स्ट्रिपिंग टावर में आग लग गई. करोड़ों के नुकसान की बात कही जा रही है.
कोक ओवन में लगी आग: कोक ओवन के कार्मिकों के अनुसार बुधवार रात करीब 11 बजे उन्होंने सीसीडी के अमोनिया स्ट्रिपिंग टावर में आग की लपटें देखी. देखते ही देखते आग फैलती गई. फायर ब्रिगेड को तत्काल सूचना दी गई. फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची और आग बुझाने का काम शुरू किया गया. रात करीब 1 बजे आग पर काबू पाया गया.इस दौरान सीआइएसएफ ने एरिया की घेराबंदी कर दी.