राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जलदाय विभाग में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, मुख्य अभियंता और अतिरिक्त मुख्य अभियंता के पदों पर पदस्थापन - administrative reshuffle in jaipur

राजस्थान सरकार ने लंबे समय बाद जलदाय विभाग में अभियंताओं के पदों पर बदलाव किया है. ये आदेश संयुक्त शासन सचिव की ओर से जारी हुए हैं.इसमें मुख्य अभियंता और अतिरिक्त मुख्य अभियंता के पदों पर पदस्थापन किया गया है.

Administrative Reshuffle In Jaipur
जलदाय विभाग में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल (Photo ETV Bharat Jaipur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 26, 2024, 6:38 PM IST

जयपुर: राज्य सरकार की ओर से बुधवार को जलदाय विभाग में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया है. मुख्य अभियंता और अतिरिक्त मुख्य अभियंता पदों पर पदस्थापन किया गया है. जलदाय विभाग के संयुक्त शासन सचिव प्रथम प्रवीण कुमार लेखरा ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं.

मुख्य अभियंता संदीप शर्मा को नवसृजित पद मुख्य अभियंता एवं अतिरिक्त सचिव जयपुर और मुख्य अभियंता राकेश लुहाडिया को नवसृजित मुख्य अभियंता (परियोजना) उदयपुर के पद पर लगाया गया है. नीरज माथुर को मुख्य अभियंता (जायका वित्त पोषित परियोजना) जयपुर के पद पर लगाया गया है.

पढ़ें: 11 आईपीएस अधिकारियों का तबादला, पदस्थापन सूची जारी, 5 प्रशिक्षणार्थी IPS को दी फील्ड पोस्टिंग

मनीष बेनीवाल को लंबे समय बाद पोस्टिंग मिली है. उन्हें मुख्य अभियंता (शहरी एवं एन.आर. डब्ल्यू) जयपुर के पद पर लगाया गया है. महेश जांगिड़ को अतिरिक्त मुख्य अभियंता ( वि.परियोजना) जयपुर और देवराज सोलंकी को पदोन्नति के बाद मुख्य अभियंता (परियोजना) जोधपुर के पद पर लगाया गया है. हुकम चंद को पदोन्नति के बाद मुख्य अभियंता (तकनीकी) एवं पदेन तकनीकी सदस्य आर. डब्ल्यू. एस.एस.एम.बी. जयपुर और अमिताभ शर्मा को अतिरिक्त मुख्य अभियंता (शहरी) एवं कार्यालय मुख्य अभियंता (शहरी एवं एन. आर. डब्ल्यू) जयपुर के पद पर लगाया गया है.

इसी प्रकार जगत तिवारी को अतिरिक्त मुख्य अभियंता क्षेत्र झुंझुनूं लगाया गया है. ललित किशोर करोल को अतिरिक्त मुख्य अभियंता अटैच विद मुख्य अभियंता ( तकनीकी ) सचिव आर. डब्ल्यू. एस.एस.एम.बी. जयपुर और शुभांशु दीक्षित को अतिरिक्त मुख्य अभियंता क्षेत्र द्वितीय जयपुर के पद पर लगाया गया है. इसके अलावा अतिरिक्त मुख्य अभियंता भवानी सिंह शेखावत को अतिरिक्त मुख्य अभियंता (एनसीआर) अलवर लगाया गया है. वहीं, देवकीनंदन व्यास को अधीक्षण अभियंता वृत्त बूंदी, भुवनेश्वर अग्निहोत्री को अधीक्षण अभियंता वृत्त अजमेर और रामचंद्र को अधीक्षण अभियंता परियोजना वृत्त जयपुर के पद पर लगाया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details