धौलपुर. जिले की सरमथुरा थाना पुलिस ने शुक्रवार को ऑपरेशन अरावली के तहत खनन माफियाओं के खिलाफ खदान क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. इस दौरान पुलिस ने भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री का जखीरा बरामद किया है. इसके साथ ही पुलिस ने खनन के उपयोग में लिए जाने वाले वाहनों को भी पकड़ा है. पुलिस की कार्रवाई की दौरान खनन माफिया जंगल में फरार हो गए. पुलिस ने उनकी तलाश शुरू कर दी है.
सरमथुरा थाना प्रभारी गौरव कुमार ने बताया कि आईजी भरतपुर रेंज राहुल प्रकाश एवं पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय के निर्देशन में अवैध खनन की रोकथाम के लिए विशेष अभियान ऑपरेशन अरावली चलाया जा रहा है. अभियान के अंतर्गत जिला पुलिस लगातार कार्रवाई को अंजाम दे रही है. उन्होंने बताया कि शुक्रवार को मुखबिर से सूचना मिली थी कि सरमथुरा थाना क्षेत्र के खदान इलाके में खनन माफिया अवैध खनन कर रहे हैं. इसके बाद पुलिस की टीम का गठन कर मौके पर भेजा गया, लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले ही खनन माफियाओं को भनक लग गई और खदान क्षेत्र से फरार हो गए.