चंडीगढ़ःसेक्टर-12 स्थित पंजाब इंजीनियरिंग कॉलेज (पेक) में सीवरेज पाइप लाइन डालने के दौरान हादसा हो गया. साइट पर गड्ढे में मिट्टी के अंदर 3 मजदूर दब गये. मौके पर मौजूद लोगों की मदद से मजदूरों को बाहर निकाला गया. इसके बाद तीनों मजदूरों को सेक्टर 16 स्थित जीएमएसएच अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहां पहुंचने पर डॉक्टरों ने एक मजदूर को मृत घोषित कर दिया. मृत मजदूर की पहचान पश्चिम बंगाल निवासी 50 वर्षीय अकालू के रूप में हुई है.
जेसीबी से निकाला गया मजदूर :जानकारी के अनुसार पंजाब इंजीनियरिंग कॉलेज के कुरुक्षेत्र हॉस्टल के निर्माण कार्य के दौरान 1 मजदूर की मौत हो गई. यह घटना सोमवार शाम करीब 5 बजे की बताई जा रही है. पेक के गेट नंबर 1 पर कुरुक्षेत्र हॉस्टल का एक्सटेंशन ब्लॉक बन रहा है. इसका निर्माण चंडीगढ़ प्रशासन द्वारा कराया जा रहा है. यह काम बीते 6 महीने से चल रहा है. सोमवार को सीवर लाइन में काम रहे मजदूरों पर अचानक से मिट्टी का बड़ा ढ़ेर खिसक गया. इसमें 3 मजदूर दब गये. वहां मौजूद लोगों की मदद की मदद से 2 मजदूरों को थोड़ी ही देर में बाहर निकाल लिया गया, जिस कारण वे बच गये. वहीं तीसरे के ऊपर ज्यादा मिट्टी होने के कारण जेसीबी बुलाकर मिट्टी हटाई गई. जब तक उसे बाहर निकाला गया उसकी मौत हो चुकी थी.