धनबादः झारखंड में चुनाव की घोषणा के साथ ही सियासी गलियारे में इसको लेकर चर्चा है. वहीं दूसरी ओर सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए लोगों की परेशानी बढ़ गई है. लाभुक लगातार सरकारी दफ्तर का चक्कर लगा रहे हैं और कुछ काम आगे न बढ़ने पर हंगामा कर रहे हैं.
गुरुवार को शहर के धनबाद अंचल कार्यालय में मंईयां सम्मान योजना के लाभार्थी काफी परेशान नजर आए, उनके द्वारा हंगामा भी किया गया. महिलाएं और उनके परिजन सुबह सात बजे से ही कतार में खड़े थे. लेकिन दोपहर 12 बजने के बाद भी ना तो कोई अधिकारी और न कोई कर्मचारी दफ्तर पहुंचे. जिसके बाद लोगों का गुस्सा फुट पड़ा और महिलाओं ने जमकर हंगामा किया.
मनईटांड़ के दहुआटांड़ से योजना का लाभ लेने के लिए पहुंचीं सरिता देवी और गुड़िया देवी ने बताया कि वे सुबह सात बजे यहां पहुंचे हैं, घर का सारा कामकाज और अपने बच्चे को छोड़कर लाइन में लगे हैं. कार्यालय में सुबह सात बजे से ही ताला लटका हुआ है, न तो कोई कर्मचारी पहुंचा है और ना ही कोई अधिकारी यहां आया. उन्हें काफी परेशानी उठानी पड़ रही है. दोनों महिलाओं ने बताया कि उन्हें अभी मंईयां सम्मान योजना की एक भी किश्त नहीं मिली है.