सरगुजा : सरगुजा जिले के मैनपाट ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पेंट के बहलापारा आंगनबाड़ी केंद्र में संचालित प्रायमरी स्कूल पर नाराज ग्रामीणों ने ताला जड़ दिया है. यहां स्कूल वैकल्पिक व्यवस्था के दौर पर आंगनबाड़ी केंद्र के जर्जर भवन में संचालित हो रहा है. इस स्कूल में सीपेज व दरारें देख ग्रामीण गुस्से में हैं. इसकी खबर लगते ही अधिकारी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों समझाकर ताला खुलवाया.
ग्राम पेंट के नए स्कूल भवन को लेकर नाराजगी : जानकारी के मुताबिक, ग्राम पेंट के पुराने स्कूल भवन को तोड़ कर नए स्कूल भवन का निर्माण किया जा रहा है, लेकिन 2023 से निर्माण कार्य शुरु होने के बाद भी स्कूल भवन अब तक अधूरा है. ऐसे में बारिश में बच्चों और शिक्षकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. अभी बहलापारा आंगनबाड़ी और प्राथमिक शाला के बच्चे एक साथ पढ़ने आते हैं. जगह कम और जर्जर आंगनबाड़ी भवन में बारिश होने पर बच्चों को परेशानी हो रही है. इस वजह से परिजनों ने गुस्स में आज आंगनबाड़ी भवन पर ताला लगा दिया और बच्चों को स्कूल भेजने से मना कर दिया.