नई दिल्ली:दिल्ली के कालिंदी कुंज इलाके के जैतपुर पार्ट 2 में डॉक्टर जावेद की हत्या मामले में पुलिस ने एक नाबालिग आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने मुताबिक इस नाबालिग ने शामिल होने की बात कबूल कर ली है. जबकि इसके दूसरे साथी की तलाश जारी है. दक्षिणी रेंज क्राइम ब्रांच ने डॉ. जावेद अख्तर की हत्या के सिलसिले में एक किशोर को पकड़ा है. क्राइम ब्रांच के मुताबिक पकड़े गए किशोर ने अपराध में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. सह-आरोपी को पकड़ने के प्रयास जारी हैं. पकड़े गए किशोर ने कथित तौर पर जाफराबाद में एक व्यक्ति से पिस्तौल ली थी. आगे की जांच के लिए एक टीम वहां भेजी गई है.
पुलिस ने नाबालिग को हिरासत में लिया
इससे पहले डीसीपी साउथ ईस्ट राजेश देव ने बताया कि पूरे मामले में संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. वो बार-बार बयान बदल रहा हैं. जल्द ही इस पूरे हत्याकांड का खुलासा पुलिस की ओर से किया जाएगा. इस मामले में कई पहलू सामने आए हैं. सब की जांच की जा रही है.
आरोपी ने कबूला गुनाह-पुलिस
बता दें डॉक्टर जावेद अख्तर नीमा अस्पताल में नाइट ड्यूटी पर थे इस दौरान मरीज बनकर आए दो लड़को ने उनके सर में गोली मार दी जिसके कारण उनकी मौत हो गई. जिसके बाद सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और जांच शुरू की. डीसीपी का कहना है कि इस हत्याकांड के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उससे पूछताछ की जारी है जल्दी पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा.
बता दें बुधवार और गुरुवार की दरमियानी रात राजधानी दिल्ली में उस समय सनसनी फैली थी. जब लोगों को डॉक्टर को उसके अस्पताल में घुसकर गोली मारने की सूचना मिली. पूरे मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आसपास की सीसीटीवी देखा. तो उसमें दो लड़के देखे गए हैं जो इस वारदात में शामिल बताए जा रहे हैं.