छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतुपर में महतारी वंदन योजना पर बड़ा अपडेट, दोबारा भरना पड़ सकता है फॉर्म ! - मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतुपर

Mahtari Vandan Yojana Mcb मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतुपर में महतारी वंदन योजना के लिए महिलाओं ने फॉर्म भरे. लेकिन स्क्रूटनी के दौरान कई महिलाओं के फॉर्म रोक दिए गए हैं.

Mahtari Vandan Yojana
मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतुपर

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 26, 2024, 9:52 AM IST

मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर: महतारी वंदन योजना के तहत सालाना 12 हजार रुपये के लिए छत्तीसगढ़ की महिलाओं ने बढ़ चढ़कर आवेदन भरा. पहले चरण में 70 लाख महिलाओं ने फॉर्म जमा किए. 8 मार्च इंटरनेशनल वुमन्स डे पर महिलाओं को महतारी वंदन योजना के तहत 1 हजार रुपये महिलाओं के खाते में डाले जाएंगे. फिलहाल जिला और प्रदेश स्तर पर भरे गए फॉर्म की समीक्षा की जा रही है. इस दौरान एमसीबी जिले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है.

पोस्ट ऑफिस में खुलवा रहे नए खाते: महतारी वंदन योजना के लिए राज्य स्तर पर की गई समीक्षा में एमसीबी जिले में लगभग 5347 आवेदन आधार त्रुटि की वजह से लंबित हैं. हजारों की संख्या में फॉर्म लंबित होने से महिलाएं परेशान है. महिलाएं दोबारा पंचायत ऑफिस के चक्कर लगा रही हैं. महिला एवं बाल विकास विभाग की तरफ से लंबित आवेदन पत्रों की जांच की जा रही है. जिन खातों में परेशानी आ रही है उन हितग्राहियों के खाते पोस्ट ऑफिस में खुलवाए जा रहे हैं, ताकि उसे आधार से लिंक किया जा सके.

महतारी वंदन योजना अंतर्गत भरे गए आवेदन पत्रों में आधार कार्ड की त्रुटि सुधराने के संबंध में परियोजना अधिकारी व सभी पर्यवेक्षकों को जानकारी दी गई है. उच्चाधिकारियों से हुई चर्चा के अनुसार ऐसे आवेदन पत्रों का परीक्षण कर हितग्राहियों के खाते पोस्ट ऑफिस में खोलने से विभाग सीधे खाता खोलकर आधार से लिंक करा सकते है.खाता खुलने के बाद आधार से लिंक होने के साथ हितग्राहियों के आवेदन क्लियर हो जाएगा और उन्हें दोबारा आवेदन नहीं करना पड़ेगा. - आरके खाती, जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी

दो दिन में 530 महिलाओं ने खुलवाया खाता: पोस्ट ऑफिस में महिलाओं को खाता खोलने के लिए महिलाओं को 200 रुपए जमा करना पड़ रहा है. खाता खोलने के लिए कोई समय-सीमा तय नहीं की गई है, डाक विभाग का कहना है कि पोस्ट ऑफिस में खाता खोलने के लिए खाताधारक से आधार नंबर, मोबाइल नंबर और 200 रुपए की राशि ली जा रही है. इसमें 25 रुपए खाता में जमा होंगे. वहीं 175 रुपए वार्षिक शुल्क लिया जा रहा है. वार्षिक शुल्क वह राशि है, जो खाताधारक क्रेडिट कार्ड के साथ मिलने वाले लाभों और विभिन्न सुविधाओं के लिए भुगतान करता है. मनेंद्रगढ़ शहर में बीते 2 दिनों में 530 महिलाओं ने पोस्ट ऑफिस में अपने खाते खुलवाए हैं.खड़गवां में 126 खाते खोले गए हैं.

मैनपाट महोत्सव में सीएम विष्णुदेव साय का बड़ा ऐलान, आठ मार्च से मिलेगी महतारी वंदन योजना की पहली किश्त
महतारी वंदन योजना में अनोखा आवेदन, इस पुरुष ने जबरदस्ती भरा फॉर्म, पुरुष वंदन योजना शुरू करने की उठाई आवाज
महतारी वंदन योजना का लाभ लेने के लिए राजनांदगांव के दिव्यांगों ने लगाई कलेक्टर से गुहार

ABOUT THE AUTHOR

...view details