शहीद राजीव पांडे सम्मान से नवाजे गए व्हीलचेयर फेंसिंग खिलाड़ी महेंद्र कुमार साहू, कहा दिव्यांगता को बाधा नहीं अवसर बनाएं - Shaheed Rajeev Pandey Award
fencing game तलवारबाजी के खेल में अदभुत प्रतिभा दिखाने वाले व्हीलचेयर फेंसिंग खिलाड़ी महेंद्र कुमार साहू को आज सीएम ने सम्मानित किया. महेंद्र को शहीद राजीव पांडे पुरस्कार से नवाजा गया. Shaheed Rajeev Pandey Award
रायपुर:गरुवार को रायपुर में राज्य अलंकरण समारोह का आयोजन किया गया. खेल प्रतिभाओं को सम्मानित करने के लिए इस आयोजन में सीएम विष्णु देव साय और खेल मंत्री टंकराम वर्मा भी मौजूद रहे. कार्यक्रम में मुख्य रुप से व्हीलचेयर फेंसिंग खिलाड़ी महेंद्र कुमार साहू को तलवारबाजी के खेल में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया. महेंद्र कुमार साहू को शहीद राजीव पांडे सम्मान 2019 - 20 से सम्मानित किया गया. सरकार ने उनकी तीन लाख की राशि खेल में उनके बहुमूल्य योगदान के लिए प्रदान किया.
महेद्र कुमार साहू को मिला सम्मान: व्हीलचेयर फेसिंग खिलाड़ी महेद्र कुमार साहू को राजीव पांडे अवार्ड से सम्मानित किया गया. ईटीवी भारत से खास बातचीत में महेंद्र कुमार साहू ने कहा कि वो साल 2011 से ही इस खेल से जुड़े हैं. ये कठिन गेम है लेकिन मेरी रुचि इसमें हैं और व्हीलचेयर पर वेपन के साथ खेलना मुझे पसंद है. महेंद्र ने कहा कि हम शरीर से दिव्यांग जरुर हैं लेकिन मन से बहुत मजबूत हैं. दिक्कतें आती हैं लेकिन हौसला हमारा बुलंद रहता है. महेंद्र तलवारबाजी में अपना जौहर कई राज्यों में जाकर दिखा चुके हैं. महेंद्र करते हैं कि सम्मान मिलने से ऊर्जा मिलती है. खेल भावना और आपको सम्मान मिलता है जो जरूरी है.
महेंद्र कुमार साहू की ईटीवी भारत से खास बातचीत
सवाल:कैसा रहा अबतक का आपका तलवारबाजी के खेल में सफर ?
जवाब: साल 2011 से इस खेल से जुड़ा हूं, इस खेल में व्हीलचेयर पर बैठकर खिलाड़ी तलवारबाजी करता है. दिव्यांगता जरूर बाधा है लेकिन हिम्मत और हौसला हो तो कुछ भी करना संभव है.
सवाल:खेलने में कोई असुविधा भी आपको होती है ?
जवाब: खेलने में जरूर असुविधा होती है. लेकिन हम लगातार आगे बढ़ते रहते हैं. दिव्यांगता को दूर नहीं किया जा सकता है, लेकिन ऐसा नहीं है कि हम कुछ नहीं कर सकते. हम दिव्यांग होते हुए भी बहुत कुछ कर सकते हैं ये हमने साबित किया है. मैं अपने साथियों से भी कहना चाहूंगा. आगे बढ़ते रहिए कुछ भी नामुमकिन नहीं है.
सवाल:तलवारजाबी के खेल में कहां कहां गए हैं खेलने?
जवाब: तलवारबाजी के खेल में मै अबतक कई राज्यों में जा चुका हूं. चेन्नई ओडिशा, हरियाणा, मणिपुर में अपना खेल दिखा चुका हूं. कई मेडल भी मैनें जीते हैं. कई राज्यों में महेंद्र कर चुके हैं तलवारबाजी
सवाल: प्रदेश के खिलाड़ियों को मूलभूत सुविधाएं मिल रही हैं?
जवाब:मूलभूत सुविधाएं जितनी मिलनी चाहिए उतनी नहीं मिल रही हैं. छत्तीसगढ़ खेल कूद के मामले में पीछे है. भरपूर सुविधा मिलनी चाहिए खिलाड़ियों को. दूसरे राज्यों में जब हम जाते हैं तो उनकी सुविधाएं ज्यादा होती हैं.
मुंगेली के रहने वाले हैं महेंद्र:महेंद्र कुमार साहू व्हीलचेयर फेसिंग के खिलाड़ी हैं. महेंद्र जिला मुंगेली के रहने वाले हैं. साल 2015-16 में आठवीं नेशनल व्हीलचेयर फेसिंग चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक हासिल कर महेंद्र ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया था. 2017-18 में 10वी और 11वीं नेशनल व्हीलचेयर फेसिंग चैंपियनशिप में भी स्वर्ण पदक हासिल कर महेंद्र ने सफलता के नए आयाम गढ़ दिए. दसवीं चैंपियनशिप हरियाणा और 11वीं मणिपुर में संपन्न हुई जिसमें महेंद्र ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया. साल 2019-20 में 12वीं व्हीलचेयर फेसिंग नेशनल चैंपियनशिप में महेंद्र ने रजत पदक चेन्नई में हासिल किया.