हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

महात्मा ज्योतिबा फुले की पुण्यतिथि के अवसर पर सम्मान, पर्यावरण संरक्षक व समाज सेवियों को किया सम्मानित - JYOTIBA PHULE DEATH ANNIVERSARY

महात्मा ज्योतिबा फुले की पुण्यतिथि के अवसर पर पर्यावरण संरक्षक व समासेवियों को सम्मानित किया गया.

mahatma jyotiba phule death anniversary
mahatma jyotiba phule death anniversary (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Nov 25, 2024, 1:16 PM IST

भिवानी:देश में आई सबसे बड़ी महामारी कोरोना ने देश को ही नहीं बल्कि पूरे विश्व को हिलाकर रख दिया था. कोरोना महामारी ने ये बता दिया कि मानव जीवन में ऑक्सीजन का क्या महत्व है. पर्यावरण में शुद्ध हवा का होना बेहद जरूरी है. स्वास्थ्य के लिए भी और जीवन के लिए भी. लेकिन इन दिनों वायु प्रदूषण तेजी से फैलता जा रहा है, जिसकी वजह से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. साथ ही पक्षियों को भी काफी परेशानी हो रही है. बढ़ते वायुप्रदूषण पर लगाम लगाने के लिए पर्यावरण संरक्षकों को अपनी अहम जिम्मेदारियां निभानी होती है. वायु को शुद्ध करने के प्रयास में कुछ लोग पर्यावरण की रक्षा और देखभाल करने में अपनी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभा रहे हैं. उनके इस प्रयास के लिए उन्हें सम्मानित भी किया जाता है.

पर्यावरण संरक्षक और समाजसेवियों को सम्मान: नवदुर्गा सेवा सहयोग संस्था द्वारा महात्मा ज्योतिबा फुले की पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित पांच दिवसीय कार्यक्रम के तहत पर्यावरण रक्षकों और समाज सेवियों को सम्मानित किया गया. यह कार्यक्रम रोहतक रोड स्थित भारत स्वाभिमान कार्यालय में संपन्न हुआ. इस अवसर पर पर्यावरण रक्षक एवं समाजसेवियों को अतिथियों द्वारा पटका पहनाकर और महात्मा ज्योतिबा फुले एवं सावित्रीबाई फुले की तस्वीर स्मृति चिन्ह के रूप में देकर सम्मानित किया गया.

संस्था की सराहनीय पहल: इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में वार्ड नंबर-25 के पार्षद विनोद प्रजापति पहुंचे. उन्होंने कहा कि महात्मा ज्योतिबा फुले और सावित्रीबाई फुले का जीवन हमें समाज सेवा, समानता और शिक्षा के लिए प्रेरित करता है. ऐसे प्रयास समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने में सहायक होते हैं. पर्यावरण संरक्षण के लिए योगदान देने वाले व्यक्तियों का सम्मान करना नवदुर्गा सेवा सहयोग संस्था की एक सराहनीय पहल है.

समाज के लिए अच्छा संदेश: उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजन समाज को जागरूक करने और सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते हैं. उन्होंने कहा कि नवदुर्गा सेवा सहयोग संस्था उनके आदर्शों पर चलते हुए समाज के उत्थान और पर्यावरण संरक्षण के लिए लगातार काम कर रही है. संस्था के सदस्यों ने पर्यावरण संरक्षण और समाज सुधार के प्रयासों की सराहना की. इस आयोजन को लेकर सम्मानित लोगों ने भी नवदुर्गा सेवा सहयोग संस्था की प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजनों का उद्देश्य समाज में जागरूकता फैलाना और समाज सेवा के प्रति लोगों को प्रेरित करना है.

ये भी पढ़ें:हरियाणा में सफाईकर्मियों की हो गई मौज, CM ने वेतन बढ़ाने का कर दिया ऐलान, अब इतनी मिलेगी सैलरी...

ये भी पढ़ें:हरियाणा में बढ़ते ठंड के साथ प्रदूषण का कहर, कई शहरों में सांस लेना मुश्किल, पानीपत की स्थिति बेहद खराब

ABOUT THE AUTHOR

...view details