करनाल/रेवाड़ी/ गुरुग्राम/भिवानी: शिव भक्तों का आज सबसे प्रिय त्योहार शिवरात्रि है. आज के दिन हरियाणा में भी शिव मंदिर में बम बम भोले के नारों से गूंज रहा है. सुबह से ही सभी मंदिरों में शिव भक्तों का तांता लगा हुआ है, लोग भगवान शिव और शिवलिंग का जलाभिषेक दूध, दही, गंगाजल आदि से कर अपनी मनोकामना मांग रहे हैं. मंदिर में आए भक्तों में भी काफी उत्साह है और लोग भगवान शिव के रंग में डूबे हुए हैं.
करनाल में शिव मंदिर में उमड़े भक्त: हरियाणा के करनाल में सुबह से मंदिरों में श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है. ऐसी मान्यता है कि आज भगवान शिव और माता पार्वती के विवाह का दिन यानी की शिवरात्रि है, जिसे मनाने के लिए सुबह से ही मंदिरों में भक्तों का तांता लगा हुआ है. भक्त दूध, दही और गंगाजल से भगवान का जलाभिषेक कर रहे है. फूल, बेलपत्र भांग धतूरा आदि चढ़ा कर अपनी मनोकामना मांग रहे है। श्रद्धालु अजय अग्रवाल ने कहा कि वह शिवरात्रि के दिन भगवान शिव के लिए व्रत रखते हैं भगवान शिव में उनकी काफी श्रद्धा है क्योंकि देवों के देव महादेव हर किसी पर अपनी कृपा बनाकर रखते हैं.
'मनोकामना पूर्ण करते हैं भोलेनाथ': पंडित प्रदीप कुमार ने बताया "आज के दिन भगवान शिव और पार्वती माता का विवाह हुआ था. इस त्योहार को मनाने के लिए सुबह से ही भक्तों का तांता मंदिर में लगा हुआ है और भक्त अपनी मनोकामना मांग रहे हैं. आज के दिन भक्त पंचामृत से भगवान का जलाभिषेक करते हैं और भोले की भक्ति में झूम उठते हैं. वैसे तो प्रत्येक महीने में शिवरात्रि आती है, लेकिन विशेष तौर पर दो शिवरात्रियों का ज्यादा महत्व होता है एक शिवरात्रि सावन के महीने में आती है. वहीं, दूसरी शिवरात्रि फाल्गुन महीने में आती है. जो भक्त सच्चे मन से भगवान भोलेनाथ के लिए व्रत रखकर उनका गंगाजल अर्पित करता है, भगवान भोलेनाथ उनकी सभी मनोकामना पूरी करते हैं. साथ ही उनके परिवार पर अपनी कृपा बनाए रखते हैं जिस घर में सुख समृद्धि आती है."
रेवाड़ी में शिव मंदिर में श्रद्धालुओं का तांता: वहीं, रेवाड़ी में महाशिवरात्रि का पर्व धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है. जिले में शिव मंदिरों में सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा है. श्रद्धालु शिवालयों में सुबह से भोलेनाथ की पूजा-अर्चना कर रहे हैं. रेवाड़ी शहर के भाडावास रोड स्थित भूतेश्वर बारा पत्थर मंदिर, भूतेश्वर महादेव मंदिर सोलहराही, घंटेश्वर महादेव मंदिर मोती चौक, मॉडल टाउन शिव चौक, नई अनाज मंडी शिव मंदिर के अलावा रेवाड़ी शहर के गांव और छोटे-छोटे कॉलोनी में महाशिवरात्रि पर मंदिरों में शिव भक्तों का तांता लगा है.
किन चीजों से अभिषेक करने से क्या होता है?: ज्योतिषाचार्य अजय शास्त्री के अनुसार शिवरात्रि में भोलेनाथ का गन्ने के रस से अभिषेक करने पर लक्ष्मी प्राप्ति, दूध से मनोकामनाएं पूर्ण, घी से आरोग्यता व वंश वृद्धि, इत्र युक्त जल से बीमारी नष्ट होती है. सरसों के तेल से शत्रु नाश, दही से भवन वाहन प्राप्ति और शहद युक्त जल से अभिषेक करने पर समस्त पापों का नाश होता है.