बीकानेर.देशभर में आरक्षण के मुद्दे पर कथित रूप से एक बार फिर बुधवार को भारत बंद का आह्वान किया गया है. सुप्रीम कोर्ट की ओर से अनुसूचित जाति-जनजाति वर्ग में से क्रीमीलेयर को बाहर करने और इस वर्ग का उपवर्गीकरण के निर्णय के विरोध में 21 अगस्त को बंद के सोशल मीडिया पर चल रहे आह्वान के बीच बीकानेर के महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय ने बुधवार को प्रस्तावित परीक्षा को स्थगित कर दिया है.
परीक्षा नियंत्रिक राजाराम चोयल ने द्वितीय सेमेस्टर की जून 2024 की प्रस्तावित परीक्षा को स्थगित करते हुए आगामी 25 सितंबर को करने का आदेश जारी किया है. वहीं, प्रस्तावित बंद के आह्वान को लेकर पुलिस और प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है.
पढ़ेंः राजस्थान के वाल्मीकि समाज ने भारत बंद को बताया असंवैधानिक, बहिष्कार का किया ऐलान - SC ST Reservation case
आम जनता से अपील अफवाहों से रहें दूरः बीकानेर संभागीय आयुक्त उर्मिला राजोरिया, रेंज आईजी ओम प्रकाश, जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि, पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन मुस्तैद है. उन्होंने आम जन से किसी भी तरह की अफवाहों से दूर रहने की अपील की है.
भारत बंद में समर्थन नहींः उधर प्रस्तावित बंद का समर्थन नहीं करने को लेकर अनुसूचित जाति और जनजाति वर्ग के लोगों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया. पार्षद नंदलाल जावा ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का उपवर्गीकरण का निर्णय स्वागत योग्य है. उन्होंने कहा कि इससे वंचित शोषित तबके के लोगों को लाभ मिलेगा और उनके सामाजिक उत्थान की दिशा में यह एक अच्छा निर्णय है. उन्होंने कहा कि इस निर्णय के विरोध में प्रस्तावित बंद का हम लोग समर्थन नहीं करते हैं.