नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा:संयुक्त किसान मोर्चा एक बार फिर ग्रेटर नोएडा के जीरो प्वाइंट पर 30 दिसंबर को महापंचायत करने जा रहा है. इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी गई है और गांव-गांव में सभा करके सभी को मुद्दों के बारे में बताया जा रहा है. इस महापंचायत में भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत भी शामिल होंगे. भारतीय किसान यूनियन के मुताबिक, ग्रेटर नोएडा के जीरो प्वाइंट पर 30 दिसंबर को होने वाली इस महापंचायत को सफल बनाने के लिए गुरुवार को यूनियन की बैठक मोहियापुर गांव में हुई. इस बैठक की अध्यक्षता सूबेदार राम शरण सिंह और संचालन राजीव मलिक ने की.
इस अवसर पर पश्चिमी उत्तर प्रदेश अध्यक्ष पवन खटाना ने कहा कि प्राधिकरण ने किसानों को 64.7 प्रतिशत मुआवजा और 10 प्रतिशत प्लॉट नहीं दिए हैं. 2013 के भूमि अधिग्रहण बिल को लागू नहीं किया है. इन मुद्दों को लेकर पिछले काफी समय से किसान आंदोलन कर रहे हैं. 25 नवंबर से संयुक्त मोर्चे का धरना चल रहा था, जिसके दौरान सरकार एवं प्राधिकरण की गलत नीतियों से धरने को खत्म करने का प्रयास किया गया और हमारे संयुक्त मोर्चे के साथियों को जबरदस्ती उठाकर जेल में बंद कर दिया गया.