रायपुर: महादेव सट्टा एप मामले में गिरीश तलरेजा और सूरज चोखानी को सोमवार को अजय सिंह राजपूत की स्पेशल कोर्ट में फिर से पेश किया गया. इसके बाद अजय सिंह राजपूत की स्पेशल कोर्ट ने दोनों आरोपियों को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. इसके साथ ही 6 महीने में ईओडब्ल्यू में छटवां एफआईआर प्रवर्तन निदेशालय की शिकायत पर एसीबी और ईओडब्ल्यू में कोयला घोटाला शराब घोटाला डीएमएफ घोटाला और कस्टम मिलिंग मामले में केस दर्ज किया गया है. पिछले ढाई महीने में एसीबी और ईओडब्ल्यू में यह छटवां एफआईआर दर्ज किया गया है.
कारोबारी के साथ पुलिस अधिकारी पर भी एफआईआर दर्ज: इसके पहले वाले केस में प्रवर्तन निदेशालय की शिकायत पर नेताओं और पूर्व मंत्री विधायक और इस और रिटायर्ड आईएएस के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी. इस बार कारोबारी के साथ अज्ञात पुलिस अधिकारियों पर भी एफआईआर दर्ज की गई है. इसमें किसी भी अधिकारी का नाम शामिल नहीं किया गया है. प्रवर्तन निदेशालय के द्वारा एसीबी और ईओडब्ल्यू में किए गए शिकायत में किसी भी पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के नाम दर्ज नहीं किए गए हैं. प्रवर्तन निदेशालय ने इससे जुड़े लोगों के बयान लिए तो कुछ पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के नाम जरूर सामने आए थे, लेकिन किसी का नाम नहीं आया है. प्रवर्तन निदेशालय की रिपोर्ट पर जांच नए सिरे से होगी. एसीबी और ईओडब्ल्यू की नई टीम इसकी जांच करेगी. पुरानी टीम का तबादला हो चुका है.