प्रयागराज : महाकुंभ 2025 में लोगों का ध्यान खींचने वाले अखाड़े अब मेले से धीरे-धीरे विदा हो रहे हैं. इससे पूर्व संन्यासी अखाड़ों में नई कार्यकारिणी का चुनाव किया गया. अपने नए पंच परमेश्वर या विधायिका की परंपरा का निर्वाह करते हुए श्री पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी ने अपनी नई विधायिका का चयन किया है.
अखाड़े के सचिव महंत जमुनापुरी जी का कहना है श्री पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी अखाड़े में 8 श्री महंत और 8 उप महंत का चयन किया गया है. छावनी में धर्म ध्वजा के नीचे नए पंच परमेश्वर का चुनाव भी किया गया है. इस महाकुंभ में जिन आठ श्री महंत का चयन किया गया है, उसमें महंत रविंद्र पुरी, महंत रमेश गिरी, महंत बंशी पुरी, महंत विनोद गिरी, महंत मृत्युंजय भारती, महंत मनोज गिरी, महंत प्रेम पुरी और श्री महंत गंगा गिरी शामिल हैं. इसी तरह जो संत उप महंत चुने गए हैं, उनमें दिगम्बर शिव पुरी, दिगम्बर रवि गिरी, विश्वनाथ पुरी, रमाशंकर गिरी, मनसुख गिरी, ब्रह्म नारायण पुरी और उमाशंकर गिरी शामिल हैं. पुरानी विधायिका के स्थान पर अब यह नई विधायिका अगले कुंभ तक जिम्मेदारी संभालेगी.