उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महाकुंभ 42वां दिन; 1.15 करोड़ श्रद्धालुओं ने किया स्नान, ओडिशा के CM मोहन चरण मांझी, संबित पात्रा, कैलाश खेर ने लगाई डुबकी - MAHA KUMBH MELA 2025

महाकुंभ मेले का आज 42वां दिन है.
महाकुंभ मेले का आज 42वां दिन है. (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 23, 2025, 6:33 AM IST

Updated : Feb 23, 2025, 9:58 PM IST

प्रयागराज :महाकुंभ मेले का आज 42वां दिन है. मेले के अब 4 दिन ही रह गए हैं. शनिवार को वीकेंड पर काफी भीड़ उमड़ी. आज भी ऐसे ही हालात हैं. रविवार होने की वजह से रात से ही श्रद्धालुओं का रेला संगम पर पहुंच रहा है. शनिवार को 1.15 करोड़ से अधिक लोगों ने डुबकी लगाई थी. मेले की शुरुआत से अब तक 60.74 करोड़ से अधिक लोग त्रिवेणी में डुबकी लगा चुके हैं. भीड़ के कारण शहर और हाईवे जाम की गिरफ्त में हैं. सीएम योगी आज फिर महाकुंभ मेले में आएंगे. वह महाशिवरात्रि के स्नान की तैयारियों को परखेंगे.ETV Bharatपर पढ़िए महाकुंभ की ताजा अपडेट...

LIVE FEED

9:49 PM, 23 Feb 2025 (IST)

मिर्जापुर में महाकुंभ से लौट रही प्राइवेट बस को रोडवेज बस ने मारी टक्कर, कई घायल

मिर्जापुर जिले में श्रद्धालुओं से भरी प्राइवेट बस और रोडवेज बस में टक्कर हो गई. दोनों बसों में सवार कई यात्री घायल हो गए. श्रद्धालुओं से भरी प्राइवेट बस छत्तीसगढ़ जा रही थी. घटना जिले के कटरा थाना क्षेत्र के नटवा चौकी के पास पॉपुलर अस्पताल के सामने घटी. बताया जा रहा है कि प्रयागराज से महाकुंभ स्नान कर वापस छत्तीसगढ़ लौट रही दर्शनार्थियों की बस अचानक पॉपुलर अस्पताल के पास खराब हो गई. सड़क किनारे खड़ी बस को नटवा चौकी की तरफ से आ रही तेज रफ्तार सरकारी बस को पीछे से टक्कर मार दी. अपर जिलाधिकारी शिव प्रताप शुक्ला ने बताया कि सभी को मामूली चोट आई थी प्राथमिक उपचार करने के बाद सभी को उनके घर के लिए छोड़ दिया गया है आवागमन सुचारू रूप से चल रहा है.

3:00 PM, 23 Feb 2025 (IST)

उत्तराखंड के राज्यपाल गुरमीत सिंह, ओडिशा के CM मोहन चरण मांझी और कैलाश खेर ने लगाई डुबकी

उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) गुरमीत सिंह, ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण मांझी, भाजपा नेता संबित पात्रा और सिंगर कैलाश खेर ने पुण्य डुबकी लगाई. करोड़ों श्रद्धालुओं के संगम स्नान आने के साथ ही यहां चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान पर भारत की जीत के लिए विशेष पूजा का भी आयोजन किया गया. दोपहर 2 बजे तक 87.73 लाख श्रद्धालुओं ने स्नान किया है.

महाकुंभ में पहुंचे संबित पात्रा, कैलाश खेर. (Video Credit; ETV Bharat)

2:19 PM, 23 Feb 2025 (IST)

श्रद्धालुओं से पटा मेला क्षेत्र, हर ओर दिख रहे सनातन के रंग

श्रद्धालुओं की भीड़ से मेला क्षेत्र पट गया है. हर ओर सनातन के रंग दिख रहे हैं.

स्नान के बाद पूजा-पाठ. (Photo Credit; ETV Bharat)

2:17 PM, 23 Feb 2025 (IST)

महाकुंभ समापन से पहले उमड़ी खचाखच भीड़

महाकुंभ का समापन होने में कुछ ही दिन बाकी है. महाशिवरात्रि स्नान से पहले ही मेला क्षेत्र खचाखच भीड़ से भर चुका है.

मेले में आज भी खचाखच भीड़ है. (Photo Credit; ETV Bharat)

2:16 PM, 23 Feb 2025 (IST)

मेले में स्नान के बाद महिलाओं ने एक-दूसरे को लगाया तिलक

महिला श्रद्धालुओं में भी संगम स्नान को लेकर उल्लास दिखा. स्नान के बाद महिलाओं ने एक-दूसरे को तिलक लगाया.

स्नान के बाद महिलाओं ने लगाया तिलक. (Photo Credit; ETV Bharat)

2:09 PM, 23 Feb 2025 (IST)

दोपहर 12 बजे तक 70.92 लाख लोगों ने किया स्नान

महाकुंभ मेले में दोपहर 12 बजे तक 70.92 लाख से अधिक लोग संंगम में डुबकी लगा चुके हैं. लगातार लोगों की भीड़ त्रिवेणी पहुंच रही है.

2:06 PM, 23 Feb 2025 (IST)

भाजपा नेता संबित पात्रा बोले- महाकुंभ में पवित्र स्नान करना पुण्य का काम

भाजपा नेता संबित पात्रा भी संगम में पवित्र स्नान करने के लिए प्रयागराज पहुंचे. उन्होंने संगम में डुबकी लगाई. मीडिया से बातचीत में कहा कि यहां आकर पवित्र स्नान करना पुण्य का काम है. मैंने पुरी से प्रयागराज तक की दूरी तय की. यहां की व्यवस्थाएं बहुत अच्छी हैं.

1:53 PM, 23 Feb 2025 (IST)

गायक कैलाश खेर बोले- भारत आस्था की भूमि है

गायक कैलाश खेर भी महाकुंभ पहुंचे. इस दौरान मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि भारत आस्था की भूमि है. करोड़ों की संख्या में लोग भारी बैग लेकर भक्ति से भरे हुए यहां आ रहे हैं. यहां का नजारा काफी अद्भुत है.

12:21 PM, 23 Feb 2025 (IST)

संगम पर लगातार पहुंच रही भीड़, स्पेशल ट्रेनों के संचालन के लिए 67 ट्रेनें एक मार्च तक रद्द

संगम पर लगातार भक्तों का रेला पहुंच रहा है. शहर की हर सड़क पर श्रद्धालुओं की भीड़ है. वहीं भीड़ के मद्देनजर रेलवे की ओर से भी खास इंतजाम किए गए हैं. महाशिवरात्रि तक स्पेशल ट्रेनों को चलाने के लिए रेलवे की ओर से 67 ट्रेनें एक मार्च तक रद्द कर दी गईं हैं.

महाकुंभ में लगातार पहुंच रही भीड़. (Video Credit; ETV Bharat)

11:19 AM, 23 Feb 2025 (IST)

10 बजे तक 51.73 लाख ने किया स्नान, मेले में लाउडस्पीकर पर गूंज रही PM मोदी के मन की बात

रविवार की सुबह 10 बजे तक 51.73 लाख लोग संगम में डुबकी लगा चुके हैं. आधी रात से शुरू हुई भीड़ दोपहर में भी जारी है. वहीं मेले में लाउडस्पीकर पर पीएम मोदी की मन की बात भी श्रद्धालुओं को सुनवाई जा रही है.

10:36 AM, 23 Feb 2025 (IST)

रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट पर भी भीड़

महाकुंभ मेले में श्रद्धालुओं का रेला कम होने का नाम नहीं ले रहा है. रविवार का अवकाश होने के कारण काफी संख्या में लोग संगम पहुंच रहे हैं. गाड़ियों को निर्धारित पार्किंग स्थल में ही पार्क कराया जा रहा है. प्रयागराज जंक्शन समेत एयरपोर्ट पर भी काफी भीड़.

मेले में आज काफी भीड़ है. (Video Credit; ETV Bharat)

10:07 AM, 23 Feb 2025 (IST)

सुबह 8 बजे तक 31.70 लाख लोग कर चुके स्नान

रविवार की सुबह 8 बजे तक 31.70 लाख लोग स्नान कर चुके हैं. महाकुंभ की शुरुआत से अब तक कुल 60.74 करोड़ लोग संगम में डुबकी लगा चुके हैं. आज डेढ़ करोड़ से अधिक लोगों के स्नान करने का अनुमान है.

10:04 AM, 23 Feb 2025 (IST)

कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे सीएम योगी

सीएम योगी सुबह 11.10 बजे खेरिया एयरपोर्ट पहुंचेंगे. वहां वह 11.30 बजे होटल अमर विलास में एक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. इसके बाद दोपहर 1 बजे प्रयागराज के लिए रवाना होंगे. सीएम के आगमन को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था के व्यापक इंतजाम किए गए हैं.

9:22 AM, 23 Feb 2025 (IST)

शहर के अलावा हाईवे पर भी जाम, रेंग-रेंग कर आगे बढ़ रहे वाहन

शनिवार के बाद रविवार की आधी रात से ही श्रद्धालुओं का रेला महाकुंभ पहुंच रहा है. इससे मेले में जाने वाले सभी रास्तों पर जाम लगा है. वाहन रेंग-रेंगकर आगे बढ़ रहे हैं.

9:13 AM, 23 Feb 2025 (IST)

लगातार पहुंच रहे भक्त, आज महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम भी लगाएंगे डुबकी

महाकुंभ में लगातार लोगों की भीड़ पहुंच रही है. मेले की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए 7 प्रवेश मार्गों पर बाहरी वाहनों को रोक दिया गया है. इन सभी मार्गों पर अफसरों की तैनाती की गई है. आज महाकुंभ में महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे भी डुबकी लगाएंगे.

6:50 AM, 23 Feb 2025 (IST)

संगम के घाटों पर श्रद्धालुओं का रेला, लगातार पहुंच रहे लोग

महाकुंभ मेले के महज 4 दिन शेष रहने पर श्रद्धालुओं का उत्साह चरम पर है. लोग उत्साह के साथ महाकुंभ मेले में पहुंच रहे हैं. घाटों पर हर जगह भीड़ ही भीड़ नजर आ रही है.

6:19 AM, 23 Feb 2025 (IST)

केरल के गवर्नर राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर और तमिलनाडु भाजपा अध्यक्ष अन्नामलाई ने भी लगाई डुबकी, कहा- शांति का संदेश दे रहा महाकुंभ

केरल के गवर्नर राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर और तमिलनाडु भाजपा अध्यक्ष अन्नामलाई ने भी परिवार समेत शनिवार को महाकुंभ में डुबकी लगाई. स्नान के बाद अन्नामलाई ने कहा कि 60 करोड़ स्नानार्थी यहां से शांति और प्रेम का संदेश लेकर जाएंगे. उनके घर और समाज के साथ पूरी मानवता को इसका लाभ मिलेगा. अन्नामलाई ने कहा कि यह एक अद्वितीय स्थान है. महाकुंभ केवल एक धार्मिक आयोजन ही नहीं है बल्कि यह मानवता की अमूर्त धरोहर है. यहां से सामाजिक समरसता और विश्व शांति का संदेश पूरी दुनिया में जा रहा है.

केरल के गवर्नर ने भी त्रिवेणी में डुबकी लगाई. उन्होंने पुरातन मान्यताओं को पुनर्जीवित करने के लिए सीएम योगी को अभिनंदन का पात्र बताया. वहीं, शनिवार को ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के सीईओ आशीष चौहान ने भी पत्नी सोनल चौहान संग पुण्य की डुबकी लगाई. प्रसिद्ध एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया भी महाकुंभ पहुंचीं. उन्होंने टीम के साथ स्नान किया. उन्होंने अपनी आने वाली फिल्म का टीजर भी लांच किया. उनके साथ केजीएफ फेम एक्टर वशिष्ठ एन सिम्हा भी थे.

केरल के गवर्नर राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर और तमिलनाडु भाजपा अध्यक्ष अन्नामलाई ने भी लगाई डुबकी (Photo Credit; ETV Bharat)
Last Updated : Feb 23, 2025, 9:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details