उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महाकुंभ 2025 40वां दिन; मेला क्षेत्र में फिर लगी आग, शिवरात्रि स्नान के लिए ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव - MAHA KUMBH MELA 2025

प्रदेश की जेलों में बंद कैदियों को संगम के जल से कराया गया स्नान.
प्रदेश की जेलों में बंद कैदियों को संगम के जल से कराया गया स्नान. (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 21, 2025, 9:41 AM IST

Updated : Feb 21, 2025, 7:11 PM IST

प्रयागराज: महाकुंभ 2025 का आज 40वां दिन है. श्रद्धालुओं का उत्साह अभी बरकरार है. मेला प्रशासन का दावा है कि अब तक 58 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु संगम में आस्था की डुबकी लगवा चुके हैं. वीकेंड पर यह संख्या 60 करोड़ पार कर जाने का अनुमान लगाया जा रहा है. महाकुंभ की ताजा अपडेट के लिए ETV Bharat के साथ बने रहिए.

LIVE FEED

10:54 PM, 21 Feb 2025 (IST)

पैरों में जंजीर और हाथों में हथकड़ी लगाए महाकुंभ पहुंचा श्रद्धालु

शामली जिले से आए विजय हिंदुस्तानी जिन्होंने अपनी शरीर को जंजीर में जकड़ा हुआ है शुक्रवार को महाकुंभ पहुंचे. पैदल यात्रा करते हुए महाकुंभ में आए और वो अमृत जल को लेकर संसद भवन में जाकर चढ़ाएंगे. ऐसा वो राजनेताओं की सद्बुद्धि देने के लिए करना चाहते हैं. उनकी मांग है कि भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव को अभी तक शाहिद का दर्जा नहीं दिया गया है.

जंजीरों में बंधा अनोखा श्रद्धालु (Video Credit; ETV Bharat)

7:05 PM, 21 Feb 2025 (IST)

महाकुंभ के शिविर में लगी आग, समय रहते किया गया कंट्रोल

प्रयागराज:महाकुंभ में शुक्रवार को एक यमुना पार के अरैल इलाके में सेक्टर 25 में आग लग गई. वैदिक टेंट सिटी के गंगा संकुल में आग लगी. आग की चपेट में आने से कुछ टेंट जलने लगे, जिसकी सूचना अग्निशमन विभाग को दी गई. अग्नि शमन विभाग के मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रमोद शर्मा ने बताया कि घटना स्थल पर फायर बुलेट और एमईएफ की टीम तत्काल पहुंच गई. कुछ ही देर में आग पर पूरी तरह से कंट्रोल कर लिया गया.

6:56 PM, 21 Feb 2025 (IST)

ढाबा संचालक ने महाकुंभ श्रद्धालुओं के साथ की मारपीट

आगरा: ताजनगरी के एक ढाबा संचालक ने महाकुंभ जा रहे राजस्थान के श्रद्धालुओं के साथ मारपीट की. आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे नजदीक सर्विस रोड पर प्रयागराज जा रहे श्रद्धालुओं का गाड़ी ढाबा पर रुकी. लेकिन साफ सफाई की व्यवस्था ठीक नहीं मिलने पर सभी वापस गाड़ी में बैठने लगे. श्रद्धालुओं का आरोप है कि तभी संचालक में रुपये मांगे. जब विरोध किया तो संचालक और उसके समर्थकों ने मारपीठ शुरू कर दी. महिलाओं के साथ अभद्रता की. साथ ही लोहे की रॉड से गाड़ी के शीशे तोड़ दिए. जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस बारे में फतेहाबाद थाना प्रभारी डीपी तिवारी ने बताया कि शिकायत के आधार पर कार्रवाई की जा रही है.

4:51 PM, 21 Feb 2025 (IST)

शिवरात्रि स्नान के लिए ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव, 7 प्रमुख मार्गों पर तैनात किए गए वरिष्ठ अफसर

महाकुंभ में शिवरात्रि स्नान पर्व को सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन ने कमर कस ली है. प्रयागराज में ट्रैफिक की व्यवस्था ठीक रहे, इसके लिए रणनीति में बदलाव किया गया है. इसके तहत 7 प्रमुख मार्गों पर ट्रैफिक प्रबंधन की जिम्मेदारी संभालने के लिए 7 वरिष्ठ पुलिस अफसरों को तैनात किया गया है. यूपी डीजीपी प्रशांत कुमार ने शुक्रवार को मेला क्षेत्र में पुलिस और प्रशासनिक अफसरों के साथ बैठक करने के बाद मीडिया से कहा कि जनपद की ओर आने वाले 7 प्रमुख मार्गों पर ऐसे प्वाइंट चिह्नित किए गए हैं जहां पर जाम लगता है. इन प्वाइंट्स पर पुलिस के सात वरिष्ठ अफसरों को तैनात किया गया है. ये अफसर अपने-अपने रूट की ट्रैफिक व्यवस्था को संभालेंगे और उच्चाधिकारियों से समन्वय कर जनपद में श्रद्धालुओं के आवागमन को सुचारू बनाएंगे.

4:09 PM, 21 Feb 2025 (IST)

यू-ट्यूबर टेक्निकल गुरुजी पहुंचे महाकुंभ, लगाई संगम में डुबकी

यू-ट्यूबर टेक्निकल गुरुजी शुक्रवार को प्रयागराज महाकुंभ पहुंचे. यहां उन्होंने संगम में आस्था की डुबकी लगाई. इसके बाद सोशल मीडिया साइट पर लिखा- महाकुंभ, जहां आस्था, परंपरा और सदियों से चली आ रही हमारी संस्कृति का महासंगम होता है, आज प्रयागराज में त्रिवेणी संगम में सनातन की धारा में एक पावन डुबकी लगाकर आत्मा तक शुद्ध हो गई. यह सिर्फ एक स्नान नहीं, बल्कि जन्म-जन्मांतर के पापों से मुक्ति, आत्मशुद्धि और मोक्ष की ओर एक कदम है.

टेक्निकल गुरुजी पहुंचे महाकुंभ, लगाई संगम में डुबकी (Photo Credit; ETV Bharat)

12:15 PM, 21 Feb 2025 (IST)

हर हर गंगे के उद्घोष संग जेल में कैदियों ने किया संगम के जल से स्नान

महाकुंभ 2025 में अब तक 58 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु पवित्र संगम में स्नान कर चुके हैं. देश दुनिया से आने वाले श्रद्धालुओं ने गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती की त्रिवेणी में आकर के स्नान किया है. इन सबके बीच उत्तर प्रदेश सरकार की पहल पर प्रदेश की 75 जिलों की जेल में बंद 90 हजार से अधिक कैदियों ने भी महाकुंभ के गंगाजल से स्नान किया है. वैदिक मंत्रोच्चार के बीच सबसे पहले जेलों में कुंभनगर से लाए गए गंगाजल से भरे कलश की पूजा अर्चना की गई. इसके बाद गंगाजल को अस्थाई बनाए गए कुंड में डाला गया. फिर कैदियों को इस पवित्र गंगाजल से स्नान कराया गया. गंगा स्नान के दौरान कैदियों में गजब का हर्ष और उल्लास देखा गया. कई कैदी इसमें से साधु के वेष में भगवा वस्त्र भी पहने नजर आए.

11:19 AM, 21 Feb 2025 (IST)

महाकुंभ में 24 और 25 फरवरी को बनेंगे तीन वर्ल्ड रिकॉर्ड

महाकुंभ में 24 और 25 फरवरी का दिन विशेष होने जा रहा है. इस दिन तीन नए विश्व रिकॉर्ड बनेंगे. यह विश्व कीर्तिमान 2019 के अर्ध कुंभ में बने थे, जिसे प्रयागराज मेला विकास प्राधिकरण खुद तोड़ेगा. प्रयागराज मेला विकास प्राधिकरण इस महाकुंभ में चार विश्व रिकॉर्ड बनाएगी, जिसमें से नदी स्वच्छता का विश्व रिकॉर्ड 14 फरवरी को ही बन चुका है. 24 फरवरी को 300 से अधिक स्वच्छता कर्मियों ने एक साथ नदी में सफाई का विश्व रिकॉर्ड बनाया था. गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड की टीम ने खुद आकर इस रिकॉर्ड को दर्ज किया है. अब स्वच्छता और हैंड प्रिंटिंग का भी रिकॉर्ड बनना है. दूसरा विश्व रिकॉर्ड 100 ई-रिक्शा चलाने का भी बनना है. 24 फरवरी को स्वच्छता का रिकॉर्ड बनाया जाएगा. 2019 में एक साथ 10 हजार स्वच्छता कर्मियों ने एक साथ सड़क पर उतरकर स्वच्छता का विश्व रिकॉर्ड बनाया था. इसे अब तोड़ा जाएगा.

11:16 AM, 21 Feb 2025 (IST)

शिवरात्रि स्नान पर्व की तैयारियों को परखने के लिए 23 को प्रयागराज आएंगे सीएम योगी

महाकुंभ 2025 में 26 फरवरी काे अंतिम स्नान पर्व शिवरात्रि है. इसकी तैयारियों की समीक्षा के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 23 फरवरी को प्रयागराज आएंगे. योगी आदित्यनाथ संत गाडगे जयंती समारोह में भी शामिल होंगे. वह शिवरात्रि के स्नान की तैयारियों की समीक्षा भी करेंगे. मुख्यमंत्री के आने से पहले शुक्रवार को मुख्य सचिव प्रयागराज पहुंचकर अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. मुख्यमंत्री अब तक 16 बार प्रयागराज आ चुके हैं. यह उनका 17वां दौरा है. महाशिवरात्रि के दिन 3 करोड़ श्रद्धालुओं के संगम में डुबकी लगाने का अनुमान है.

10:00 AM, 21 Feb 2025 (IST)

महाकुंभ में स्नानार्थियों की लगातार छठे दिन एक करोड़ के पार

महाकुंभ में लोगों की श्रद्धा अब भी उफान पर है. फाल्गुन महीने में लगातार छठे दिन गुरुवार को त्रिवेणी संगम तट पर आस्था की डुबकी लगाने वाले श्रद्धालुओं की संख्या एक करोड़ पार कर गई. मेला प्रशासन के अनुसार गुरुवार तक 58.03 करोड़ श्रद्धालु पतित पावनी गंगा में स्नान कर चुके हैं.

9:53 AM, 21 Feb 2025 (IST)

सेंट्रल जेल नैनी और प्रयागराज जिला कारागार के 1450 कैदी आज करेंगे पवित्र स्नान

केंद्रीय कारागार नैनी और प्रयागराज जिला जेल में बंद 1450 कैदी शुक्रवार को जेल में ही पवित्र संगम स्नान करेंगे. इसके लिए संगम से गंगा जल लाया गया है, जिसे जेल में बने एक कुंड में डाल दिया गया है. इससे ही बंदियों को स्नान कराया जाएगा. वरिष्ठ जेल अधीक्षक रंग बहादुर ने बताया कि केंद्रीय कारागार में लगभग 1735 बंदी सजा काट रहे हैं. लेकिन, इनमें से कई मुस्लिम धर्म से भी हैं. ऐसे में लगभग 1450 कैदियों को संगम तट के जल से स्नान करवाने की योजना है. जेल अधीक्षक रंग बहादुर ने बताया कि कैदियों को स्नान कराने की व्यवस्था पूरे प्रदेश की जेलों में की गई है. साथ ही कई जेलों में पूजा-पाठ और भजन-कीर्तन का आयोजन भी किया जा रहा है.

9:41 AM, 21 Feb 2025 (IST)

सुबह 8 बजे तक 31.34 लाख श्रद्धालु कर चुके स्नान

महाकुंभ के 40वें दिन शुक्रवार को सुबह से संगम स्नान के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है. मेला प्रशासन के अनुसार सुबह 8 बजे तक 31.34 लाख लोग त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगा चुके हैं.

Last Updated : Feb 21, 2025, 7:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details