प्रयागराज: माफिया अतीक अहमद के छोटे भाई खालिद अजीम उर्फ अशरफ के चचेरे साले को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. अशरफ के इस चचेरे साले सैफी के खिलाफ हाल ही में जानलेवा हमले करने सहित कई आरोपों में केस दर्ज किया था. जिसके बाद से ही पुलिस उसकी तलाश कर रही थी. रविवार को पुलिस ने उसके पकड़कर पूछताछ की. जिसमें अशरफ की पत्नी जैनब सहित उसके फरार भाइयों के बारे में भी सवाल पूछे गए. लेकिन उसने कोई जानकारी नहीं दी, जिसके बाद उसे पुलिस ने जेल भेज दिया.
माफिया अतीक अहमद के छोटे भाई अशरफ के साले जैद मास्टर और उसके साथ करीबी रिश्तेदारों सहित अन्य के खिलाफ जान से मारने की धमकी देने सहित अन्य आरोपों के तहत केस दर्ज किया गया है. पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र के हटवा इलाके में रहने वाले इश्तियाक अहमद ने जैद मास्टर के साथ ही सिबली, झुर्री और सैफी सहित कई खिलाफ जानलेवा हमला करने धमकाने और रंगदारी मांगने के आरोप में केस दर्ज करवाया था. जिसके बाद से पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही थी. उसी बीच पुलिस ने अशरफ के चचेरे साले सैफी को पकड़ लिया है.