Mp weather Update : मध्य प्रदेश के मौसम में बड़ा बदलाव देखने मिल रहा है. उत्तर भारत से आ रही बर्फीली हवाओं व पश्चिमी विक्षोभ (western disturbance) के असर से पूरे प्रदेश में कड़कड़ाती ठंड की एंट्री हो गई है. सोमवार सुबह जबलपुर, उज्जैन और ग्वालियर पचमढ़ी हिल स्टेशन जितने ठंडे रहे. यहां सोमवार अल सुबह न्यूनतम तापमान 12 डिग्री तक पहुंच गया. हालांकि, पचमढ़ी हिल स्टेशन के तापमान में 2-3 डिग्री की बढ़ोत्तरी देखी गई. पिछले दिनों 8 से 9 डिग्री से तापमान के साथ पचमढ़ी एमपी में सबसे ठंडा रहा.
सोमवार को मध्यप्रदेश के शहरों का न्यूनतम तापमान (Etv Bharat) मंडला में 10 डिग्री पुहंचा तापमान
रविवार रात से मध्य प्रदेश के ज्यादातर शहरों का तापमान तेजी से गिरा है. मंडला जिले में सोमवार सुबह 10 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. वहीं उमरिया में न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रहा. इसी प्रकार जबलपुर, उज्जैन, ग्वालियर में 12, पचमढ़ी में 12.5 और भोपाल, इंदौर, सिवनी व बालाघाट में 13 डिग्री न्यूनतम तापमान रिकॉर्ड किया गया.
भारतीय मौसम विभाग (फाइल फोटो) (IMD) कैसे बढ़ रही मध्यप्रदेश में ठंड?
मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर भारत के पहाड़ी इलाकों में जेट स्ट्रीम हवाओं के चलने और वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के असर से पूरे देश में ठंड रफ्तार पकड़ रही है. आईएमडी का अनुमान है कि आने वाले दो-तीन दिनों में देश के अधिकांश हिस्सों में तेज ठंड पड़ेगी. इसी वजह से मध्यप्रदेश के शहरों में न्यूनतम तापमान में 3 से 4 डिग्री की बड़ी गिरावट देखने को मिलेगी.
क्या है होती है जेट स्ट्रीम जिससे बढ़ रही ठंड?
मौसम विभाग के मुताबिक जेट स्ट्रीम, पृथ्वी के वायुमंडल में ऊपर की ओर बहने वाली तेज गति की हवाएं होती हैं. इस हवा का फ्लो काफी सकरा और घुमावदार होता है जो पश्चिम से पूर्व की ओर बहती हैं. आमतौर पर जेट स्ट्रीम पृथ्वी की सतह से 8 से 10 किलोमीटर ऊपर बहती हैं, जिनकी एवरेज स्पीड 180 किमी/घंटे तक होती है. जब गर्म और ठंडी हवाओं में ज्यादा अंतर होता है तो जेट स्ट्रीम की रफ्तार 400 किमी/घंटे तक पहुंच जाती है. यही हवाएं भारत में कई तरह के वेस्टर्न डिस्टर्बेंस, मौसमी परिवर्तन, बरसात और ठंड लाती हैं.
भोपाल में स्कूलों का टाइम बदला
कड़कड़ाती ठंड की एंट्री के साथ राजधानी भोपाल के कई प्राइवेट स्कूलों का टाइम बढ़ा दिया गया है. सुबह 7.30 बजे से शुरू होने वाले कई स्कूलों को समय आधे से एक घंटे तक बढ़ा दिया गया है. माना जा रहा है कि जल्द ही बढ़ती ठंड के साथ सरकारी स्कूलों के भी टाइम बदले जाएंगे. वहीं जबलपुर, इंदौर, ग्वालियर में भी स्कूलों का टाइम बदलने जा रहा है.
20 नवंबर से और तेज होगी ठंड
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक अगले 2 से 3 दिनों में प्रदेश में और तेज ठंड पड़ने का अनुमान है. इससे कई जिलों में दिन के तापमान में भी गिरावट देखी जाएगी. फिलहाल मध्यप्रदेश के ज्यादातर जिलों में दिन का औसत तापमान 29 से 30 डिग्री सेल्सियस बना है. वहीं 20 नवंबर से तेज ठंड पड़ेगी, जिससे दिन और रात के तापमान का अंतर भी कम होने लगेगा.