मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इंजीनियर बनने JEE Advance जरुरी नहीं, इन टॉप 10 कॉलेजों से बनें टेक एक्सपर्ट, मिलेगा धांसू पैकेज - JEE Advance top 10 colleges - JEE ADVANCE TOP 10 COLLEGES

इंजीनियर बनने की चाह रखने वाले 12वीं पास करने के बाद से ही JEE Advance और JEE Mains की तैयारी में लग जाते हैं. उन्हें लगता है कि बिना इसके अच्छे कॉलेज में एडमीशन नहीं मिलेगा. लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं है. बिना जी एडवांस्ड और जी मेन्स परीक्षा के भी अच्छे कॉलेज में एडमीशन मिल सकता है. आज हम आपको एमपी के ऐसे कॉलेज और यूनिवर्सिटीज के बारे में बता रहे हैं, जहां इंजीनियर बनने के लिए JEE advance एग्जाम पास करने की जरूरत नहीं है.

JEE Advance Optional in engineering
एमपी के टॉप टेन इंजीनियरिंग कॉलेज (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 23, 2024, 12:48 PM IST

Updated : May 23, 2024, 6:07 PM IST

Madhya Pradesh Top 10 Engineering Colleges: कक्षा 12वीं में गणित संकाय से पास होने वाले अधिकतर स्टूडेंट्स का सपना इंजीनियर बनने का होता है. इसके लिए लोग JEE एडवासं और JEE मेन्स की परीक्षा देते हैं. हालांकि जरुरी नहीं कि वो इसमें सफल ही हों. लेकिन ऐसे छात्रों के लिए इंजीनियरिंग के रास्ते बंद नहीं होते हैं. बल्कि बिना जी का एक्जाम दिए भी अच्छे इंजीनियरिंग कालेज में एडमिशन लेकर इंजीनियर बन सकते हैं. यहां से डिग्री लेने के बाद स्टूडेंट्स को 3 लाख रुपये से 10 लाख रुपये का सालाना पैकेज मिलता है. जानिये कौन हैं एमपी के बेस्ट इंजीनियरिंग कॉलेज.

1. वीआईटी भोपाल यूनिवर्सिटी- यदि आपने JEE एडवांस और मेन्स का एग्जाम नहीं दिया है और बेहतर इंजीनियरिंग कॉलेज में दाखिला चाहते हैं, तो आपको वीआईटी भोपाल यूनिवर्सिटी के बारे में पता करना चाहिए. यह एमपी का नंबर एक इंजीनियरिंग कालेज हैं. यहां की फीस 1.80 लाख रुपये से 2.50 लाख रुपये वार्षिक है. यहां से इंजीनियरिंग करने वाले छात्रों को औसतन 12 से 15 लाख रुपये का सालाना पैकेज मिलता है.

2. एमिटी यूनिवर्सिटी ग्वालियर-एमिटी यूनिवर्सिटी ग्वालियर में प्रवेश लेने के लिए आपको JEE का एक्जाम देने की जरुरत नहीं है. यहां आप सीधे अपने 12वीं के अंको के आधार पर एडमिशन ले सकते हैं. यहां की फीस 1.68 लाख रुपये से 2.40 लाख रुपये तक वार्षिक है. यहां से इंजीनियरिंग की डिग्री लेने वालों को सालाना 7 से 10 लाख रुपये तक पैकेज आसानी से मिल जाता है.

3. एलएनसीटी कॉलेज भोपाल - एमपी की राजधानी भोपाल में स्थित एलएनसीटी कालेज इंजीनियरिंग के मामले में बेहतर है. इसकी फीस 70 हजार रुपये से एक लाख रुपये वार्षिक है. वहीं सालाना पैकेज की बात करें, तो यहां से इंजीनियर करने वाले छात्रों को 5 से 7 लाख रुपये का पैकेज मिलता है.

4. आईटीएम यूनिवर्सिटी ग्वालियर- आईटीएम यूनिवर्सिटी से इंजीनियरिंग करने वाले छात्रों का भविष्य उज्जवल है. यहां इंजीनियरिंग की फीस 80 हजार रुपये से एक लाख रुपये तक सालाना है. वहीं आईटीएम यूनिवर्सिटी से डिग्री लेने वाले छात्रों को शुरुआत में 3 से 5 लाख रुपये तक वार्षिक पैकेज मिल जाता है.

5. एनएमआईएमएस यूनिवर्सिटी इंदौर- इस यूनिवर्सिटी में इंजीनियरिंग की वार्षिक फीस करीब 2 लाख रुपये है. वहीं प्लेसमेंट की बात करें, तो छात्रों को 3 से 5 लाख रुपये तक का सालाना पैकेज मिलता है.

6. एक्रोपोलिस कॉलेज भोपाल- राजधानी में स्थित एक्रोपोलिस कॉलेज की फीस करीब 65 हजार रुपये वार्षिक है. जबकि यहां से इंजीनियरिंग करने वाले छात्रों को प्रतिवर्ष 3 से 4 लाख रुपये तक का शुरुआती पैकेज मिलता है.

7. श्री वैष्णव विद्यापीठ यूनिवर्सिटी इंदौर-इस यूनिवर्सिटी में इंजीनियरिंग करने का वार्षिक खर्च करीब 90 हजार रुपये है. यहां से इंजीनियरिंग करने वाले छात्रों को शुरुआती पैकेज 3 से 5 लाख रुपये के बीच मिलता है.

Also Read:

बच्चों को महंगे स्कूलों में फ्री पढ़ाएं, RTE स्कीम में मिडिल-लोवर क्लास स्टूडेंट को नहीं भरनी होगी फीस

गरीब बच्चे भी बन सकते हैं डॉक्टर! सरकार उठाएगी प्राइवेट मेडिकल कॉलेज का खर्चा, बस करें यह काम - MP GOVT PAY MEDICAL COLLEGE Fees

मध्य प्रदेश के 30000 से ज्यादा छात्र-छात्राओं को 4 साल बाद मिल रहा है BSC नर्सिंग की परीक्षा में बैठने का मौका - MP Bsc Nursing Students Exam

8. सेज यूनिवर्सिटी भोपाल - सेज यूनिवर्सिटी से इंजीनियरिंग करने के लिए 60 से 70 हजार रुपये के बीच वार्षिक फीस चुकानी होती है. वहीं डिग्री लेने के बाद छात्रों को सालाना पैकेज 3 से 5 लाख रुपये के बीच मिलता है.

9. आईईएस यूनिवर्सिटी भोपाल- आईईएस यूनिवर्सिटी में इंजीनियरिंग की फीस अन्य इंजीयरिंग कालेजों से काफी कम है. यहां आपको 45 से 50 हजार रुपये वार्षिक शुल्क चुकाना होता है. वहीं शुरुआती पैकेज 2.60 लाख से 5 लाख रुपये के बीच मिलता है.

10. अवंतिका यूनिवर्सिटी उज्जैन- अवंतिका यूनिवर्सिटी से इंजीनियरिंग करने के लिए प्रतिवर्ष करीब 2.20 लाख रुपये फीस चुकानी पड़ती है. वहीं सालाना पैकेज की बात करें, तो यहां से डिग्री लेने के बाद छात्रों को 3 से 5 लाख रुपये के बीच शुरुआती पैकेज मिलता है.

Last Updated : May 23, 2024, 6:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details