सीएम मोहन यादव ने कहा कि अब सब साफ हो गया है. आम आदमी पार्टी झूठ बोलती है (ETV Bharat) नई दिल्ली:लोकसभा चुनाव 2024 के लिए दिल्ली में 25 मई को छठवें चरण में मतदान होगा. इस बीच मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने दिल्ली में बीजेपी के समर्थन में जोर शोर से प्रचार-प्रसार कर रहे हैं. उन्होंने रविवार को दिल्ली की सभी सातों सीटों पर भारतीय जनता पार्टी के जीतने का दावा किया है. साथ ही लोकसभा उम्मीदवार बांसुरी स्वराज के लिए जनता और कार्यकर्ताओं से उनके हित में मतदान करने की अपील की. मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन के दौरान जमकर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा उन्होंने AAP सांसद स्वाति मालीवाल से बदसलूकी मामले को लेकर केजरीवाल और आम आदमी पार्टी को घेरा है.
सीएम मोहन ने क्या कहा?
सीएम मोहन यादव ने कहा कि अब सब साफ हो गया है. आम आदमी पार्टी झूठ बोलती है. लोग सब जान गए हैं, अब कुछ बचा नहीं है. FIR दर्ज हो गया है, जमानत हो रही है इससे बढ़कर और क्या हो सकता है.'
यह भी पढ़ें-दक्षिणी दिल्ली में सीएम केजरीवाल की जनसभा, AAP प्रत्याशी सहीराम पहलवान के लिए मांगा वोट
मोहन यादव ने कांग्रेस पर निशान साधते हुए कहा कि, "आज कांग्रेस संविधान बचाने की बात कर रही है. यह वही कांग्रेस पार्टी है जिसने संविधान के खिलाफ सबसे बड़ा खिलवाड़ किया था, 100 से ज्यादा संशोधन कांग्रेस पार्टी के राज में किए गए थे. उन्होंने कहा कि, कर्नाटक सरकार में ओबीसी भाइयों का हक मार कर मुसलमान को दिया गया. आम आदमी पार्टी सबसे बड़ी झूठी पार्टी है जिन्होंने कहा था कि हम पार्टी नहीं बनाएंगे."
सीएम मोहन यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने यह भी कहा था कि मैं सरकारी बांग्ला नहीं लूंगा, लेकिन आज सच सबके सामने है केजरीवाल ने खुद के लिए कितनी बड़ी आलीशान कोठी बनाई है. उन्होंने स्वाति मालीवाल मामले में आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि सीएम के आवास पर उन्हीं की महिला सांसद पर हमला हुआ, इस मामले पर केजरीवाल की तरफ से कोई बयान सामने नहीं आया है. यह काफी निंदनीय है. मोहन यादव ने कहा कि 'हमारे यहां तो महिलाओं को देवी स्वरूपा माना जाता है. ऐसे में उन पर हमला किया जाना निंदनीय है.'
यह भी पढ़ें-गांवों के मुकाबले शहरी मतदाता की वोटिंग में रुचि कम, चुनाव में यूथ की भूमिका अहम: CEO पी. कृष्णमूर्ति