मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बीजेपी के क्लीन स्वीप पर बोले ऊर्जा मंत्री, गुना की जनता के मन थी वेदना, जीत के रूप में दिया आशीर्वाद - Madhya Pradesh BJP clean sweep - MADHYA PRADESH BJP CLEAN SWEEP

मध्य प्रदेश में बीजेपी ने क्लीन स्वीप किया, जिसको लेकर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री ने जनता को प्रणाम करते हुए धन्यवाद दिया और बीजेपी की ऐतिहासिक जीत बताया. वहीं, कांग्रेस के मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष ने बताया कि जनता ने देश में कांग्रेस को समर्थन दिया है. मध्य प्रदेश में हार को लेकर अवलोकन किया जाएगा.

MADHYA PRADESH BJP CLEAN SWEEP
मध्य प्रदेश में बीजेपी की क्लीन स्वीप (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jun 5, 2024, 10:34 PM IST

Updated : Jun 5, 2024, 10:43 PM IST

भिंड। मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी ने क्लीन स्वीप किया है, इसके लिए मध्य प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने जनता जनार्दन को हाथ जोड़कर प्रणाम किया और उन्होंने इसे विकास और विश्वास की जीत बताया है. वहीं, कांग्रेस ने इंडिया गठबंधन को मिले जन समर्थन को लेकर कहा है कि 'जनता बदलाव चाहती थी और जनता ने बता दिया है कि प्रजातंत्र की जड़ें भारतवर्ष में बहुत मजबूत है.'

मध्य प्रदेश में बीजेपी को मिला ऐतिहासिक जीत (ETV Bharat)

मध्य प्रदेश में बीजेपी की ऐतिहासिक जीत

बीजेपी लोकसभा के चुनाव में भले ही ढाई सौ सीटों का आंकड़ा पार नहीं कर सकी, लेकिन मध्य प्रदेश में बीजेपी ने कांग्रेस को पूरी तरह साफ कर दिया. प्रदेश की सभी 29 में से 29 लोकसभा सीटों पर अब बीजेपी का कब्जा है. इसको लेकर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने मध्य प्रदेश में बीजेपी के इस जीत को भव्य और ऐतिहासिक बताया है. उन्होंने कहा कि 'इस जीत के लिए भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जी तोड़ मेहनत की है.'

गुना की जनता के मन थी वेदना, दिया आशीर्वाद

ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह ने कहा कि यह जीत विकास और विश्वास की जीत है. जनता जनार्दन ने आगे और विकास करने की प्रेरणा दी है. अब हम पूरी शक्ति के साथ जनता की सेवा करेंगे. केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की गुना में हुई बड़ी जीत को लेकर उन्होंने कहा कि यह एक भव्य और ऐतिहासिक जीत है, जनता के मन में एक वेदना थी. जिसे गुना की जनता ने निकाल दिया. गुना शिवपुरी की जनता ने उन्हें एक ऐतिहासिक जीत दी है.

राष्ट्र से मिला इंडिया गठबंधन को समर्थन

कांग्रेस मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष आरपी सिंह ने कहा कि 'इंडिया गठबंधन को जिस प्रकार का जन समर्थन मिला है. उससे पता चलता है कि जनता परिवर्तन चाह रही थी और जनता ने यह भी बता दिया कि प्रजातंत्र भारतवर्ष बहुत मजबूत है. कोई भी निरंकुश व्यक्ति, शासक और इस तरह की पार्टी किसी गलतफहमी या मुगालते में ना रहे, बड़े-बड़े लोगों के मुगालते इस देश की जनता ने दूर कर दिए हैं.

ये भी पढ़ें:

लोकसभा चुनाव में नारी शक्ति का दिखा जलवा, एमपी में 6 महिला प्रत्याशियों ने कांग्रेस को दी शिकस्त

चंबल नदी से राजस्थान की बुझेगी प्यास, मध्य प्रदेश में 'जल गंगा संवर्धन' अभियान का आगाज

छिंदवाड़ा की हार अविश्वसनीय

आरपी सिंह ने कहा कि 'कुछ राज्यों में जिसमें मध्य प्रदेश भी शामिल है. जहां निराशा हाथ लगी है. कांग्रेस उसमें आत्म अवलोकन करके जनमत को स्वीकार करती है और आगे अब हम पार्टी को मजबूत करने के लिए और काम करेंगे. वहीं, छिंदवाड़ा को लेकर उन्होंने कहा कि छिंदवाड़ा को हमेशा से ही कांग्रेस अपना गढ़ मानती आई है और उसे इस तरह खोना निश्चित रूप से चिंतनीय है. कमलनाथ और उनके परिवार ने जनता के लिए इतना काम किया और परिवार की तरह वहां विकास किया है, फिर भी आत्म अवलोकन किया जाएगा.'

Last Updated : Jun 5, 2024, 10:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details