भिंड। मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी ने क्लीन स्वीप किया है, इसके लिए मध्य प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने जनता जनार्दन को हाथ जोड़कर प्रणाम किया और उन्होंने इसे विकास और विश्वास की जीत बताया है. वहीं, कांग्रेस ने इंडिया गठबंधन को मिले जन समर्थन को लेकर कहा है कि 'जनता बदलाव चाहती थी और जनता ने बता दिया है कि प्रजातंत्र की जड़ें भारतवर्ष में बहुत मजबूत है.'
मध्य प्रदेश में बीजेपी की ऐतिहासिक जीत
बीजेपी लोकसभा के चुनाव में भले ही ढाई सौ सीटों का आंकड़ा पार नहीं कर सकी, लेकिन मध्य प्रदेश में बीजेपी ने कांग्रेस को पूरी तरह साफ कर दिया. प्रदेश की सभी 29 में से 29 लोकसभा सीटों पर अब बीजेपी का कब्जा है. इसको लेकर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने मध्य प्रदेश में बीजेपी के इस जीत को भव्य और ऐतिहासिक बताया है. उन्होंने कहा कि 'इस जीत के लिए भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जी तोड़ मेहनत की है.'
गुना की जनता के मन थी वेदना, दिया आशीर्वाद
ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह ने कहा कि यह जीत विकास और विश्वास की जीत है. जनता जनार्दन ने आगे और विकास करने की प्रेरणा दी है. अब हम पूरी शक्ति के साथ जनता की सेवा करेंगे. केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की गुना में हुई बड़ी जीत को लेकर उन्होंने कहा कि यह एक भव्य और ऐतिहासिक जीत है, जनता के मन में एक वेदना थी. जिसे गुना की जनता ने निकाल दिया. गुना शिवपुरी की जनता ने उन्हें एक ऐतिहासिक जीत दी है.
राष्ट्र से मिला इंडिया गठबंधन को समर्थन
कांग्रेस मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष आरपी सिंह ने कहा कि 'इंडिया गठबंधन को जिस प्रकार का जन समर्थन मिला है. उससे पता चलता है कि जनता परिवर्तन चाह रही थी और जनता ने यह भी बता दिया कि प्रजातंत्र भारतवर्ष बहुत मजबूत है. कोई भी निरंकुश व्यक्ति, शासक और इस तरह की पार्टी किसी गलतफहमी या मुगालते में ना रहे, बड़े-बड़े लोगों के मुगालते इस देश की जनता ने दूर कर दिए हैं.