ग्वालियर। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की माता व सिंधिया राजवंश की राजमाता माधवी राजे सिंधिया के निधन की खबर सामने आने के बाद से जहां सोशल मीडिया पर शोक संदेशों की बाढ़ आ गयी है. वहीं सूचना मिलने पर कई राजनीतिक हस्तियां भी केंद्रीय मंत्री सिंधिया के दिल्ली स्थित बंगले पर उनकी मां के अंतिम दर्शनों के लिए पहुंच रही हैं. जिनमे मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान भी शामिल हैं.
सुबह 11 बजे ग्वालियर पहुंचेगी पार्थिव देह, दो घंटे अंतिम दर्शन
सिंधिया राजघराने की तरफ से उपलब्ध कराई गई जानकारी के अनुसार बुधवार को माधवी राजे सिंधिया की पार्थिव देह दिल्ली में ही अंतिम दर्शनों के लिए रहेगी. वहीं गुरुवार को सुबह 10 बजे केंद्रीय मंत्री सिंधिया और उनके परिवारजन राजमाता का पार्थिव शरीर लेकर एयरपोर्ट से ग्वालियर के लिए विशेष विमान द्वारा रवाना होंगे. वहीं सुबह करीब 10:45 पर उनकी पार्थिव देह ग्वालियर एयरपोर्ट पहुंचेगा. जहां से 11:15 बजे आगे बढ़कर करीब आधे घंटे में 11:45 बजे तक ग्वालियर के रानी महल में लाया जाएगा. इसके बाद दोपहर 12:30 बजे से 02:30 बजे तक अंतिम दर्शन होंगे. जिसमें बड़ी संख्या में देश विदेश से लोग पहुंचेंगे.
दोपहर 3:30 बजे शुरू होगी अंतिम यात्रा
अंतिम दर्शन के बाद दिवंगत माधवी राजे सिंधिया के पार्थिव शरीर को अंतिम यात्रा के लिए ले जाने की तैयारी होगी. दोपहर करीब 3:30 बजे राजमहल से उनका शव अंतिम यात्रा के लिए रवाना होगा. जिसमें उनकी अर्थी को उनके बेटे ज्योतिरादित्य सिंधिया कंधा देकर अगुवाई करेंगे. करीब 4 बजे उनका शव सिंधिया राजवंश के समाधि स्थल सिंधिया छतरी पर लाया जाएगा. जहां तैयार कराये गये चबूतरे पर स्व माधवी राजे सिंधिया के बेटे और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया चिता को मुखाग्नि देकर उनका अंतिम संस्कार करेंगे.
ऊर्जा मंत्री पहुंचे समाधि स्थल, जताया शोक
सिंधिया राजवंश में इस दुखद घड़ी में ना सिर्फ राज परिवार और नाते रिश्तेदार बल्कि सिंधिया घराने से जुड़े और समर्पित लोगों में भी शोक की लहर है. सिंधिया के करीबी माने जाने वाले एमपी के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर भी अंतिम संस्कार स्थल पर चल रही तैयारियां देखने पहुंचे. जहां उन्होंने राजमाता माधवी राजे सिंधिया के निधन पर शोक व्यक्त किया. वहीं रॉयल फैमिली में मृत्यु के बाद अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए आने वाली भीड़ और व्यवस्थाओं को लेकर जिला और पुलिस प्रशासन के आला अधिकारी भी सिंधिया छतरी पहुंचे.