रांचीः हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस एम.एस.रामचंद्र राव झारखंड हाईकोर्ट के अगले चीफ जस्टिस होंगे. वह वर्तमान चीफ जस्टिस बी. आर. सारंगी के 19 जुलाई को सेवानिवृत्त होने के बाद कार्यभार संभालेंगे. सुप्रीम कोर्ट कॉलेजिम ने उनके झारखंड हाईकोर्ट में ट्रांसफर की अनुशंसा की है. कॉलेजियम ने 11 जुलाई को हुई बैठक में इस बाबत फैसला लिया है.
जस्टिस एम. एस. रामचंद्र राव 30 मई 2023 से हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट के चीफ चस्टिस हैं. इससे पहले 29 जून 2012 को जस्टिस एम. एस. रामचंद्र राव आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट के जस्टिस के रुप में नियुक्त हुए थे. झारखंड हाईकोर्ट के अधिवक्ता धीरज कुमार ने यह जानकारी दी है.
इनके अलावा सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने राजीव शाकधेर को हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट, जस्टिस सुरेश कैत को जम्मू-कश्मीर और लद्दाख हाईकोर्ट, जस्टिस गुरमीत सिंह संधावालिया को मध्य प्रदेश हाईकोर्ट, जस्टिस नितीन जामदार के केरल हाईकोर्ट और के. आर. श्रीराम को मद्रास हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस के रुप में ट्रांसफर करने की अनुशंसा की है.