100 साल बाद होली पर चंद्रग्रहण, इस महासंयोग का आपकी राशि पर कैसा पड़ेगा प्रभाव ? - lunar eclipse on holi
Lunar eclipse 2024: सौ साल बाद होली पर चंद्रग्रहण लगने जा रहा है. इससे कई राशि के जातकों को फायदा मिलने वाला है. आइए जानते हैं किस राशि पर इस चंद्रग्रहण का कैसा प्रभाव पड़ेगा.
रायपुर: इस बार 25 मार्च को होली के साथ ही उप छाया चंद्र ग्रहण पड़ रहा है. इसके पहले साल 1924 में होली के दिन ही पूर्ण चंद्र ग्रहण पड़ा था. यानी कि 100 साल बाद ये संयोग बन रहा है. हिंदू पंचांग के अनुसार चंद्र ग्रहण फाल्गुन मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि यानी 25 मार्च 2024 सोमवार को लगेगा. यह उप छाया चंद्र ग्रहण सुबह 10:23 बजे से शुरू होकर दोपहर 3:02 तक रहेगा. यह चंद्र ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा, इसलिए इसका सूतक काल भी मान्य नहीं होगा. चंद्रग्रहण का होली पर कोई भी प्रभाव देखने को नहीं मिलेगा. यह चंद्र ग्रहण उत्तर और पूर्व एशिया, यूरोप, ऑस्ट्रेलिया, अफ्रीका, उत्तरी अमेरिका, दक्षिण अमेरिका, प्रशांत महासागर, अटलांटिक, आर्कटिक और अंटार्कटिका के अधिकांश हिस्सों में दिखाई देगा.
होली पर चंद्रग्रहण
इस बारे में ईटीवी भारत ने पंडित प्रिया शरण त्रिपाठी से बातचीत की. उन्होंने बताया कि, "100 सालों के बाद ये संयोग बन रहा है. हालांकि इससे हर राशि पर अलग-अलग प्रभाव देखने को मिलेगा. इस दिन सर्वार्थ सिद्धि योग, रवि योग को काफी अच्छा संयोग माना जा सकता है. बहुत सारी राशियों पर इसका अच्छा असर देखने को मिलेगा."
जानिए किस राशि पर कैसा रहेगा प्रभाव
मेष राशि:मेष राशि वाले जातकों के लिए अच्छा प्रभाव बढ़ाने वाला रहेगा. कारोबार करने वालों के लिए अच्छा कारोबार रहेगा. रुका हुआ धन मिलने के साथ ही संतान को लेकर अच्छी खबरें मिल सकती है.
मिथुन राशि:मिथुन राशि वाले जातकों के लिए होली और चंद्र ग्रहण का एक साथ संयोग बनने से फायदा होगा. इस राशि वाले जातक कारोबार को बेहतर बनाएंगे. बहुत सारे लोग जो प्रोफेशनल हैं, उनको करियर में काफी अच्छा फायदा मिलेगा. इसके साथ ही भौतिक सुविधाएं बढ़ती नजर आ रही है.
तुला राशि: तुला राशि वाले जातकों के लिए भी काफी अच्छा प्रभाव देखने को मिलेगा. भूमि और वाहन से संबंधित बड़ी डील हो सकती है. कुछ लोगों को प्रमोशन की खबरें मिल सकती है. कुछ लोगों को अपने धन को बचाने का उपाय मिल सकेगा. कुल मिलाकर तुला राशि वालों की कमाई होने वाली है.
मकर राशि:मकर राशि वाले जातकों के लिए होली और सूर्य ग्रहण का बड़ा अच्छा प्रभाव पड़ने वाला है. मकर राशि वालों की संपत्ति और धर्म के कार्यों में वृद्धि होगी. प्रोफेशनल्स को भी बढ़िया अपॉर्चुनिटी मिल सकती है. प्रमोशन और मेजर स्वीच प्रॉफिट के योग बन रहे हैं. जो लोग इंपोर्ट और एक्सपोर्ट का बिजनेस करते हैं, उनके लिए एक बड़ा अवसर रहेगा. बच्चे और लाइफ पार्टनर का साथ मिलेगा.
कुंभ राशि:कुंभ राशि वाले जातकों के लिए प्रमोशन के अवसर मिलने वाले हैं. इसके साथ ही कॉन्फिडेंस भी काफी अच्छा रहेगा. जो पार्टनरशिप में बिजनेस करते हैं उनको भी बड़ी अपॉर्चुनिटी मिलने के योग हैं. जिनके घर में लंबे समय से मांगलिक कार्य नहीं हुए हैं उनके घर में मांगलिक कार्य होने की संभावना है. जो प्रोफेशनल्स है वह एक लंबा जंप ले सकते हैं. बहुत सारे विरोधी आपसे मित्रता करना चाहेंगे.