उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

योगी सरकार का निर्देश, गोवर्धन पूजा पर गोशालाओं में धूमधाम से किया जाए गो-पूजन - GOVARDHAN PUJA

Govardhan Puja : पूजा समारोह में जनप्रतिनिधियों (मंत्री, सांसद-विधायक) की उपस्थिति सुनिश्चित करने की बात कही.

सीएम योगी आदित्यनाथ
सीएम योगी आदित्यनाथ (Photo Credit : ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 29, 2024, 4:50 PM IST

लखनऊ : उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने गोवर्धन पूजा के मौके पर गोआश्रय स्थलों में गोपूजन के निर्देश दिए हैं. इस पूजा में गायों के प्रति श्रद्धा और सम्मान व्यक्त करने के लिए सभी व्यवस्थाओं को प्राथमिकता दी जाएगी. साथ ही अस्थायी गोआश्रय स्थलों, गोसंरक्षण केंद्रों, कान्हा गोशाला और कांजी हाउस में जहां निराश्रित गोवंश संरक्षित हैं, वहां सफाई और स्वच्छता के साथ-साथ पीने के पानी की उपलब्धता सुनिश्चित करने की बात कही है.




राज्य सरकार के प्रवक्ता के मुताबिक योगी सरकार ने सभी जनपदों के अधिकारियों को निर्देशित किया है कि गोवर्धन पूजा से पहले गोशाला स्थलों पर विशेष सफाई अभियान चलाया जाए. सुनिश्चित किया जाए कि पूजा समारोह में जनप्रतिनिधियों (मंत्री, सांसद-विधायक) की उपस्थिति हर हाल में हों. इस अवसर पर गोवंश की सेवा और संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.


गाय के गोबर से बने उत्पादों के प्रयोग पर जोर :दीपावली, धनतेरस, गोवर्धन पूजा के मौके पर गाय के गोबर से बने दीपों, मूर्तियों और अन्य उत्पादों का उपयोग करने पर योगी आदित्यनाथ सरकार का जोर है. सरकार ने इन उत्पादों के प्रचार-प्रसार के साथ-साथ बाजारों में उनकी उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए भी कदम उठाने की योजना बनाई है. दीपावली त्योहार को देखते हुए नगरीय क्षेत्रों में निराश्रित गोवंश के संरक्षण के लिए विशेष अभियान चल रहा है.



गोवर्धन पूजा पर होंगी कई आध्यात्मिक व सांस्कृतिक गतिविधियां :योगी सरकार की ओर से जारी निर्देशों के तहत सभी जनपदों में गोवर्धन पूजा के अवसर पर विशेष आयोजन किए जाएंगे. इन आयोजनों में विशेष रूप से गोवंश की पूजा-अर्चना, उनके प्रति प्रेम और स्नेह व्यक्त करने का कार्यक्रम शामिल होगा. पूजा के अवसर पर विभिन्न आध्यात्मिक व सांस्कृतिक गतिविधियां भी होंगी.




यह भी पढ़ें : गोवर्धन पूजा : हवन कुंड में डाला सिर और खौलते दूध से किया स्नान, पुजारी का चमत्कार या कोई शक्ति

यह भी पढ़ें : मथुरा में गोवर्धन पूजा की धूम, गिरिराज जी को अर्पित किये 56 भोग

ABOUT THE AUTHOR

...view details