लखनऊ : रेलवे प्रशासन नागपुर से समस्तीपुर के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने जा रहा है. ट्रेन 01207/01208 अपडाउन नागपुर-समस्तीपुर-नागपुर स्पेशल ट्रेन का संचालन नागपुर से 30 अक्टूबर से 13 नवंबर तक हर बुधवार को और समस्तीपुर से 31 अक्टूबर से 14 नवंबर तक हर गुरुवार को तीन फेरों के लिए होगा. यह विशेष ट्रेन दोनों ओर से लखनऊ होकर गुजरेगी.
इन ट्रेनों के बढ़ाए गए फेरे :रेलवे प्रशासन यात्रियों की सुविधा के लिए पूर्व से चलाई जा रही 05636/05635 गुवाहाटी-श्री गंगानगर-गुवाहाटी साप्ताहिक विशेष गाड़ी के संचालन का विस्तार गुवाहाटी से दो अक्टूबर से 27 नवम्बर तक प्रत्येक बुधवार को और श्री गंगानगर से छह अक्टूबर से एक दिसम्बर तक प्रत्येक रविवार को नौ फेरों के लिए चलेगी. इसके अलावा रेलवे प्रशासन ने 04829/04830 जोधपुर-गोरखपुर-जोधपुर विशेष ट्रेन के संचलन अवधि का विस्तार 29 नवम्बर तक नौ फेरों के लिए बढ़ाया है.