लखनऊ :निगोहा थाना क्षेत्र की रहने वाली 2 युवतियों ने समलैंगिक शादी कर ली. दोनों घर से मंदिर जाने की बात कहकर निकली थी. इसके बाद लापता हो गई. परिजन दोनों की तलाश में जुटे थे. इस बीच दोनों सहेलियों के परिजनों ने उनके मोबाइल पर संपर्क किया. इस पर एक युवती ने समलैंगिक विवाह करने का एक एफिडेविट और फोटो परिजनों को भेज दिया. इसके बाद परिजनों ने निगोहा थाने में शिकायत की.
पुलिस ने दोनों युवतियों से संपर्क कर उनसे बात की. इस पर दोनों युवतियों ने बताया कि वे अपनी मर्जी से समलैंगिक विवाह कर चुकी हैं. अब उन्हें घर वालों से मतलब नहीं है. पुलिस से बातचीत में युवती के पिता ने बताया कि उसकी 24 वर्षीय बेटी मंगलवार की सुबह घर से मंदिर जाने की बात कहकर निकली थी. इससे बाद वह लौटी नहीं.
जब उसके मोबाइल पर संपर्क किया गया तो उसने दिल्ली में रह रहे अपने भाई को वाट्सएप किया. उसके पास शादी के कागजात भेजे. बताया कि उसने पास के गांव की रहने वाली अपनी सहेली से साल 2021 में समलैंगिक विवाह कर लिया था. अब वह सहेली के बिना नहीं रह सकती है. पिता के काफी समझाने पर भी युवती नहीं मानी. इस पर परिजनों ने भी दोनों से नाता तोड़ लिया.