लखनऊ :राजधानी में सौ फीसदी डोर टू डोर कूड़ा उठे इसके लिए गुरुवार को नगर विकास विभाग ने नगर निगम लखनऊ को 150 इलेक्ट्रिक कूड़ा कलेक्शन गाड़ी सौगात में दी. इसके अलावा शहर में हाईटेक वेंडिंग जोन के तहत विभूतिखंड में मॉडल वेंडिंग जोन का भी शुभारंभ किया गया.
गुरुवार को नगर निगम लखनऊ को जो 150 इलेक्ट्रिक गाड़ियां दी गईं. ये पर्यावरण के अनुकूल व प्रदूषण रहित हैं. ये कूड़ा कलेक्शन गाड़ियां प्रतिदिन जोन-02, 05 व 08 के क्षेत्रीय निवासियों के दरवाजे पर पहुंचकर सेग्रीगेटेड कूड़ा उठाने का कार्य करेगी. इन गाड़ियों के कार्य करने से करीब पांच हजार पुरुष-महिलाओं को रोजगार भी मिलेगा.
नगर विकास मंत्री एके शर्मा ने कहा कि, प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत से ही स्वच्छता की लहर देश में चल पड़ी है. अब सभी सफाई-स्वच्छता के प्रति सचेत और जागरूक हैं. स्वच्छता अब हमारे जीवन की कार्य संस्कृति बन गई है. सभी निकायों में भी सफाई स्वच्छता को लेकर आपस में प्रतिस्पर्धा हो रही है.