उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ नगर निगम को मिले 150 इलेक्ट्रिक कूड़ा कलेक्शन वाहन, मॉडल वेंडिंग जोन का भी शुभारंभ - LUCKNOW MUNICIPAL CORPORATION

मंत्री एके शर्मा ने दिखाई हरी झंडी, अब सौ फीसद तक कूड़े का उठान संभव.

लखनऊ नगर निगम को मिले 150 इलेक्ट्रिक कूड़ा कलेक्शन वाहन
लखनऊ नगर निगम को मिले 150 इलेक्ट्रिक कूड़ा कलेक्शन वाहन (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 3, 2025, 8:58 AM IST

लखनऊ :राजधानी में सौ फीसदी डोर टू डोर कूड़ा उठे इसके लिए गुरुवार को नगर विकास विभाग ने नगर निगम लखनऊ को 150 इलेक्ट्रिक कूड़ा कलेक्शन गाड़ी सौगात में दी. इसके अलावा शहर में हाईटेक वेंडिंग जोन के तहत विभूतिखंड में मॉडल वेंडिंग जोन का भी शुभारंभ किया गया.

गुरुवार को नगर निगम लखनऊ को जो 150 इलेक्ट्रिक गाड़ियां दी गईं. ये पर्यावरण के अनुकूल व प्रदूषण रहित हैं. ये कूड़ा कलेक्शन गाड़ियां प्रतिदिन जोन-02, 05 व 08 के क्षेत्रीय निवासियों के दरवाजे पर पहुंचकर सेग्रीगेटेड कूड़ा उठाने का कार्य करेगी. इन गाड़ियों के कार्य करने से करीब पांच हजार पुरुष-महिलाओं को रोजगार भी मिलेगा.

नगर विकास मंत्री एके शर्मा ने कहा कि, प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत से ही स्वच्छता की लहर देश में चल पड़ी है. अब सभी सफाई-स्वच्छता के प्रति सचेत और जागरूक हैं. स्वच्छता अब हमारे जीवन की कार्य संस्कृति बन गई है. सभी निकायों में भी सफाई स्वच्छता को लेकर आपस में प्रतिस्पर्धा हो रही है.

नगर विकास मंत्री ने गुरुवार को गोमतीनगर के विभूतिखण्ड स्थित चिनहट द्वितीय वार्ड अंतर्गत आईजीपी चौराहे पर आधुनिक सुविधाओं से युक्त माडल वेंडिंग जोन का फीता काटकर उद्घाटन किया. इससे संबंधित शिलापट्ट का भी लोकार्पण किया. उन्होंने वेंडिंग जोन में जीवकोपार्जन के लिए 40 रेहड़ी पटरी वेंडरों को दुकान संचालन के लिए सर्टिफिकेट भी वितरित किया.

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि रेहड़ी पटरी दुकानदारों व खोम्चों वालों के जीवकोपार्जन, उनके स्थाई व्यवसाय एवं उनके सुरक्षित भविष्य के लिए प्रधानमंत्री ने प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना चलाई, जिसके तहत ऐसे दुकानदारों को लोन देकर उनके व्यवसाय को स्थायित्व प्रदान करने व उनके भविष्य को सुरक्षा प्रदान करने का काम किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें :लखनऊ में किसानों के लिए बनेंगे व्यावसायिक चबूतरे, जल्द तैयार होगा कॉम्प्लेक्स

ABOUT THE AUTHOR

...view details