लखनऊ: आने वाले पांच सालों में लखनऊ की तस्वीर बदल जाएगी. शहरवासी जिस मेट्रो का सालों से इंतजार कर रहे थे उनका इंतजार अगले पांच साल में खत्म होगा. चारबाग से वसंत कुंज के बीच तेजी से मेट्रो दौड़ने लगेगी. इससे शहर वासी अपने साधनों को छोड़कर मेट्रो की तरफ रुख करेंगे. मेट्रो से जुड़े अधिकारियों ने बताया कि सेकंड फेज में पहले फेज की तुलना में कहीं ज्यादा हाईटेक और मॉडर्न मेट्रो स्टेशन बनाए जाएंगे. यात्रियों को और ज्यादा सुविधाएं दी जाएंगी.
लखनऊ मेट्रो 5 साल में होगी वर्ल्ड क्लास, हाईटेक स्टेशन, सोलर लाइट, शॉपिंग मॉल और बहुत कुछ... - lucknow metro new route - LUCKNOW METRO NEW ROUTE
लखनऊ मेट्रो के नए रूट को लेकर मंजूरी मिल चुकी है. इसी के साथ 12 स्टेशनों को विकसित करने का रास्ता साफ हो चुका है. इसका आने वाला पांच साल में बड़ा असर पड़ेगा. चलिए जानते हैं इस असर के बारे में.
lucknow metro new route. (photo credit: lucknow metro)
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Jul 14, 2024, 11:59 AM IST
ये होंगे स्टेशन
- चारबाग (भूमिगत)
- गौतम बुद्ध पार्क (भूमिगत)
- अमीनाबाद (भूमिगत)
- पांडेयगंज (भूमिगत)
- सिटी रेलवे स्टेशन (भूमिगत)
- मेडिकल चौराहा (भूमिगत)
- चौक (भूमिगत)
- ठाकुरगंज (एलिवेटेड)
- बालागंज (एलिवेटेड)
- सरफराजगंज (एलिवेटेड)
- मूसाबाग (एलिवेटेड)
- वसंत कुंज (एलिवेटेड)
ये भी पढ़ेंः लखनऊ के लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी; मेट्रो ईस्ट-वेस्ट कॉरिडोर को मंजूरी मिली, 12 स्टेशन बनेंगे, पुराने शहर का सफर होगा आसान