लखनऊ : मलिहाबाद थाना क्षेत्र में तीन हत्या करने के आरोपी लल्लन खान के दुबग्गा स्थित मकान पर तहसील और लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) की टीम शुक्रवार को नपाई करने पहुंची तो स्थानीय लोगों ने विरोध कर दिया. इसे देखते हुए अधिकारियों ने थाने से अतिरिक्त फोर्स बुलाई. इसके बाद मौजूद लोगों को समझा बुझाकर नाप जोख कराई जा सकी.
बता दें, मलीहाबाद में ट्रिपल मर्डर कर सनसनी फैलाने वाले मुख्य आरोपी लल्लन खान के दुबग्गा थाना स्थित घर पर नपाई करने के लिए विकास प्राधिकरण मलिहाबाद और दुबग्गा पुलिस पहुंची थी. नपाई करते समय स्थानीय लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई और नपाई का विरोध करने लगी. भीड़ बढ़ती देख थाने से अतिरिक्त फोर्स मंगवानी पड़ी. इसके बाद नपाई हो सकी.
स्थानीय लोगों के मुताबिक जुम्मे की नमाज अदा करने के बाद सभी लोग अपने घर जा रहे थे. इसी दौरान पुलिस तहसील के अधिकारियों के साथ पहुंची और आसपास बने मकानों को तोड़ने की बात कहने लगी. साथ ही लल्लन खान के बंद पड़े मकान की नपाई की बात भी सामने आई. अधिकारियों से नपाई संबंधित आदेश मांगा गया तो अधिकारियों ने चुप्पी साध ली. इसके बाद लोगों ने विरोध शुरू कर दिया. हालांकि अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद असली बात सामने आई.