उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मंगेतर से फोन पर झगड़े के बाद युवती ने किया सुसाइड, पिता बोले- बेटी की पसंद के लड़के से तय किया था रिश्ता - SUICIDE IN LUCKNOW

SUICIDE : लखनऊ के सरोजनी नगर की घटना. वाट्सएप मैसेज देखने के बाद युवती ने उठाया कदम.

युवती ने किया सुसाइड
युवती ने किया सुसाइड (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 6, 2024, 7:27 AM IST

लखनऊ : सरोजनी नगर थाना क्षेत्र में मंगेतर से झगड़े के बाद एक युवती ने आत्महत्या कर ली. घटना के बाद परिवार के लोगों में कोहराम मच गया. परिजनों के अनुसार बेटी की पसंद के लड़के से ही उसकी शादी तय की गई थी. वह काफी खुश थी, अचानक से हुए विवाद के बाद उसने आत्मघाती कदम उठा लिया.

निगोहा के शेरपुर निवासी संतोष चौरसिया कई महीने से सरोजनी नगर के बहसा गांव में किराए के मकान में अपनी पत्नी कमला चौरसिया और 22 वर्ष की बेटी अंजलि के साथ रहते हैं. बुधवार को संतोष अपनी पत्नी कमला के साथ उन्नाव जिले के एक गांव में शादी समारोह में गए थे. बेटी अंजलि घर पर अकेली थी.

आत्महत्या किसी समस्या का स्थायी समाधान नहीं है. (Photo Credit; ETV Bharat)

गुरुवार शाम संतोष पत्नी के साथ घर लौटे तो अंजलि के कमरे का दरवाजा बंद था. कई बार आवाज देने पर भी कोई जवाब नहीं मिला. इसके बाद खिड़की से झांककर देखा तो अंदर अंजलि की लाश पड़ी थी. उसने आत्महत्या कर ली थी. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस घटना की जांच कर रही है.

आत्महत्या किसी समस्या का स्थायी समाधान नहीं है. (Photo Credit; ETV Bharat)

पूरे मामले पर इंस्पेक्टर सरोजनी नगर राजदेव राम प्रजापति ने बताया कि युवती का फोन कब्जे में लेकर मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है. पिता ने बताया कि बेटी की शादी तय हो चुकी थी. मंगेतर से किसी बात को लेकर बेटी का विवाद हो गया. झगड़े के बाद मंगेतर ने बेटी को वाट्सएप पर मैसेज भेजा था. इसे देखने के बाद बेटी ने आत्महत्या कर ली.

यह भी पढ़ें:लखनऊ में गुब्बारा फुलाते समय गले में फंसा, ढाई साल के बच्चे की मौत

यह भी पढ़ें:लखनऊ में होटल के बाहर से युवती का अपहरण, 8 लोगों ने किया गैंगरेप, सड़क पर छोड़कर भागे

ABOUT THE AUTHOR

...view details