लखनऊ : सरोजनी नगर थाना क्षेत्र में मंगेतर से झगड़े के बाद एक युवती ने आत्महत्या कर ली. घटना के बाद परिवार के लोगों में कोहराम मच गया. परिजनों के अनुसार बेटी की पसंद के लड़के से ही उसकी शादी तय की गई थी. वह काफी खुश थी, अचानक से हुए विवाद के बाद उसने आत्मघाती कदम उठा लिया.
निगोहा के शेरपुर निवासी संतोष चौरसिया कई महीने से सरोजनी नगर के बहसा गांव में किराए के मकान में अपनी पत्नी कमला चौरसिया और 22 वर्ष की बेटी अंजलि के साथ रहते हैं. बुधवार को संतोष अपनी पत्नी कमला के साथ उन्नाव जिले के एक गांव में शादी समारोह में गए थे. बेटी अंजलि घर पर अकेली थी.
गुरुवार शाम संतोष पत्नी के साथ घर लौटे तो अंजलि के कमरे का दरवाजा बंद था. कई बार आवाज देने पर भी कोई जवाब नहीं मिला. इसके बाद खिड़की से झांककर देखा तो अंदर अंजलि की लाश पड़ी थी. उसने आत्महत्या कर ली थी. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस घटना की जांच कर रही है.