लखनऊ: खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन ने शुक्रवार को सेक्सोलॉजिस्ट क्लीनिक पर छापा मारा. यहां गुप्त रोगों, यौन समस्याओं के इलाज के नाम पर ठगी का बड़ा मामला सामने आया है. ड्रग्स डिपार्टमेंट ने पांच सेक्सोलॉजिस्ट क्लीनिकों पर छापा मारकर मिलावटी और नकली दवाएं पकड़ी. अधिकारियों का दावा है कि इन दवाओं के इस्तेमाल से मरीजों को गंभीर बीमारियां हो सकती हैं. दावा है कि स्टेरॉयड और एलोपैथिक दवाओं में मिलावट की गई है. इसे बाजार में आयुर्वेदिक बताकर बेचा जा रहा.
ड्रग्स विभाग के सहायक आयुक्त (औषधि) बृजेश कुमार ने बताया कि 17-18 फरवरी को तीन प्रमुख ब्लड बैंकों की जांच की गई. इनमें शेखर ब्लड बैंक एंड कंपोनेंट सेंटर, न्यू श्री हरि चैरिटेबल ब्लड सेंटर और गोयल हॉस्पिटल एंड ब्लड सेंटर शामिल हैं.
ETV Bharat (Photo Credit; ETV Bharat) घातक स्टोरॉयड व स्वनिर्मित आयुर्वेदिक दवाओं में एलोपैथिक दवाओं का प्रयोग कर विक्रय किए जाने के संबंध में शुक्रवार को डॉ. एसके जैन, हजरतगंज स्थित डॉ एके जैन, हुसैनगंज डॉ. पीके जैन, डिस्पेन्सरी, हुसैनगंज चौराहा, डॉ. ताज, चारबाग पानदरीबा का निरीक्षण किया है.
इन जगहों पर संयुक्त औचक निरीक्षण सन्देश मौर्य औषधि निरीक्षक लखनऊ, नीलेश कुमार शर्मा, औषधि निरीक्षक लखनऊ, अनीता कुरील औषधि निरीक्षक सीतापुर, स्वागिता घोष औषधि निरीक्षक हरदोई, अशोक कुमार औषधि निरीक्षक उन्नाव, शिवेन्द्र प्रताप सिंह औषधि निरीक्षक रायबरेली ने किया. जांच के दौरान कुल 10 नमूनें परीक्षण के लिए संग्रहीत कर राजकीय प्रयोगशाला उप्र मेरठ भेजा गया है. परीक्षण रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें :गंगा स्वच्छता अभियान से जुड़े जापानी पर्यटक; नमामि गंगे ने अस्सी घाट पर जगाई स्वच्छता की अलख