लखनऊ/ रायबरेली: पॉलीटेक्निक इवन सेमेस्टर और वार्षिक परीक्षा जून 2024 के रिजल्ट जारी होने के बाद से ही छात्र-छात्राओं में आक्रोश है. बीते तीन अक्तूबर को सेमेस्टर और वार्षिक परीक्षा का परिणाम जारी किया गया था. परिणाम को लेकर सैकड़ों छात्रों ने बोर्ड पर जानबूझ कर फेल करने और परीक्षा देने के बाद भी अनुपस्थित करने का आरोप लगाया है. परिणाम को सही कराने के लिए छात्रों ने बोर्ड कार्यालय के चक्कर भी काटे. लेकिन, जब सुनवायी नहीं हुई, तो छात्रों ने लखनऊ बोर्ड कार्यालय के साथ ही रायबरेली, मथुरा, मुजफ्फर नगर, हाथरस, हमीरपुर और अन्य जिलों की पॉलीटेक्निक में सोमवार को जमकर प्रदर्शन किया. पॉलीटेक्निक छात्रों के रोष को देखते हुए बोर्ड ने पुनर्मूल्यांकन आवेदन की तिथि को सात अक्तूबर से बढ़ाकर 9 अक्तूबर तक कर दिया है. जबकि फीस जमा करने की अंतिम तिथि 11 अक्टूबर तक बढ़ा दी गई है.
इसे भी पढ़े-नवोदय विद्यालय में आधी रात छात्रों ने काटा हंगामा, बिजली, पानी की समस्या को लेकर कई दिनों से है परेशान - Navodaya Vidyalaya student protest
प्राविधिक शिक्षा परिषद कार्यालय में बड़ी संख्या में पॉलीटेक्निक परिणाम से असंतुष्ट छात्र पंहुचे. छात्रों ने परिषद के विरोध में नारे भी लगाए. जिसके बाद बोर्ड सचिव अजीत कुमार मिश्रा ने असंतुष्ट छात्रों से बात कर समस्या का समाधान करने की बात कही. छात्रों का कहना है, कि कॉपी की जांच गलत हुई है. इसलिए, बोर्ड को पुनर्मूल्यांकन निशुल्क कराना चाहिए. लेकिन, बोर्ड पर तैयार नहीं दिख रहा है. पुनर्मूल्यांकन के लिए छात्रों को प्रत्येक विषय के लिए 500 रुपये का शुल्क देना होगा. वहीं, शुल्क जमा करने का लिंक भी सोमवार को काम नहीं कर रहा था.
बोर्ड ने अनुपस्थित छात्रों को विवरण मांगा:छात्रों के प्रदर्शन को गंभीरता से लेते हुए प्राविधिक शिक्षा परिषद के सचिव अजीत कुमार मिश्रा ने परीक्षा देने के बाद भी अनुपस्थित दिखाए गए छात्रों की समस्या के समाधान के लिए कदम उठाया. अजीत कुमार मिश्रा ने कहा, कि छात्रों का अहित नहीं होने दिया जाएगा. ऐसे छात्र जो परिक्षा परिणाम में अनुपस्थित है, उनका विवरण सभी कॉलेज के प्रधानाचार्यों से मांगा गया है. सचिव ने कहा, कि कभी- कभी छात्र अनुक्रमांक लिखने में गलती कर देते हैं. जिस कारण कॉपी मैच नहीं करती है. इसी वजह से छात्र अनुपस्थित दिख रहे हैं. ऐसे छात्रों की समस्या का समाधान एक सप्ताह में कर दिया जाएगा. इसके साथ ही सचिव ने कहा, कि इसके अलावा जो छात्र अंकों से असंतुष्ट है वो छात्र पुर्नमूल्यांकन के लिए आवेदन कर सकते हैं.
रायबरेली में छात्रों ने किया विरोध-प्रदर्शन, नारेबाजीःफिरोज गांधी पॉलिटेक्निक कॉलेज के छात्रों ने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर प्रदर्शन किया. शिक्षक का विरोध करते हुए नाराज छात्र-छात्राओं ने कलेक्ट्रेट गेट पर हंगामा काटा और विभिन्न मांगों को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया. ज्ञापन के माध्यम से छात्रों ने बताया, कि कॉलेज ने 150 छात्र-छात्राओं में से 127 छात्रों को फेल कर दिया, जिससे गुस्साए छात्रों ने कॉपियों की रिचेकिंग करने की मांग उठाई है.
इस धरना प्रदर्शन को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की छात्र इकाई ने समर्थन दिया. विभाग संयोजक वैभव मिश्रा ने बताया, कि हमने जिलाधिकारी से मुलाकात की. विभाग संयोजक ने बताया, कि फिरोज गांधी पॉलिटेक्निक कॉलेज में छात्र-छात्राओं के साथ धांधली की गई है. जिसमें ईयर बैक लगा दिया गया है. आज सैकड़ो की संख्या में छात्रों ने ज्ञापन दिया है. इनकी कॉपियों का पुनः अवलोकन हो, जो की निशुल्क हो. इस मामले को लेकर जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने कार्रवाई की मांग की है. यदि इन मांगों को नहीं सुना जाता तो विद्यार्थी परिषद संघर्ष करेगा.
यह भी पढ़े-नर्सिंग छात्रों ने प्रिंसिपल और टीचर्स को बनाया बंदी, बिना लैब और लाइब्रेरी के भगवान भरोसे पढ़ाई - Uproar in Ayodhya Medical College