कई राज्यों को वंदे भारत ट्रेन की सौगात आने वाले दिनों में मिलेगी. (Video Credit- ETV Bharat) लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों का हब बन रहा है. कई वंदे भारत लखनऊ से जुड़ चुकी हैं और जल्द ही कई और जुड़ने वाली हैं. देश की पहली सेमी हाई स्पीड ट्रेन वंदे भारत लखनऊ से विभिन्न शहरों और राज्यों के बीच दौड़ रही हैं तो कई वाया लखनऊ होकर भी संचालित हो रही हैं. कुल मिलाकर राजधानीवासियों को प्रदेश के कई शहरों के साथ ही देश के कई राज्यों के बीच वंदे भारत ट्रेन की सौगात आने वाले दिनों में मिलने वाली हैं.
वर्तमान में अगर बात की जाए तो हाल ही में मेरठ से लखनऊ के बीच वंदे भारत का संचालन शुरू हुआ और अब बाबा विश्वनाथ की नगरी बनारस से लखनऊ के बीच में वंदे भारत चलाए जाने की भी तैयारी है. गोरखपुर से अयोध्या होते हुए वंदे भारत लखनऊ से होकर प्रयागराज के लिए पहले से ही संचालित हो रही है इसके चलते कई शहर आपस में कनेक्ट हो गए हैं.
15 सितंबर को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कई राज्यों के बीच वंदे भारत मेट्रो ट्रेन की शुरुआत करने वाले हैं. इससे कई शहरों के यात्रियों को वंदे भारत में सफर करने का तोहफा मिलेगा. रेलवे के सूत्रों की मानें तो 15 सितंबर को लखनऊ बनारस के बीच वंदे भारत ट्रेन की सौगात मिल सकती है. इसके अलावा यूपी की राजधानी से एक और राज्य के लिए भी वंदे भारत का तोहफा मिलने की उम्मीद है.
इन राज्यों के बीच राजधानी से हो रहा वंदे भारत का संचालन:यूपी की राजधानी लखनऊ से अन्य राज्यों के बीच वंदे भारत के संचालन की बात की जाए तो वर्तमान में लखनऊ जंक्शन से उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के लिए वंदे भारत ट्रेन संचालित हो रही है. इसके अलावा लखनऊ से दिल्ली के बीच भी ये ट्रेन तेजी से दौड़ रही है. लखनऊ के गोमती नगर रेलवे स्टेशन से बिहार की राजधानी पटना के लिए वंदे भारत ट्रेन का संचालन हो रहा है. अब जल्द ही झारखंड के देवघर के लिए भी वंदे भारत ट्रेन की सौगात लखनऊ को मिलने की उम्मीद है.
इससे यह राज्य भी वंदे भारत के जरिए सीधे लखनऊ से जुड़ेगा. इसके साथ ही मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के लिए भी लखनऊ से ही वंदे भारत ट्रेन का संचालन शुरू होगा. इससे लखनऊ से भोपाल जाने वाले यात्रियों को बड़ी सहूलियत मिल जाएगी. कुल मिलाकर रेल मंत्रालय का प्लान है कि यूपी की राजधानी लखनऊ से अन्य राज्यों के लिए सीधे वंदे भारत ट्रेनों का संचालन कर लोगों को राहत दी जाए.
क्या कहते हैं सीनियर डीसीएम:उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के सीनियर डीसीएम कुलदीप तिवारी का कहना है कि उत्तर प्रदेश को लगातार वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन मिल रही हैं. लखनऊ से कई वंदे भारत ट्रेनों का संचालन हो रहा है या कनेक्ट होकर संचालित हो रही हैं. विभिन्न शहरों के साथ ही अब देश के अन्य राज्यों से भी वंदे भारत के जरिए लखनऊ कनेक्ट हो रहा है. उम्मीद है कि जल्द बनारस लखनऊ के बीच वंदे भारत ट्रेन चल सकती है. इसके अलावा मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल और झारखंड के देवघर के लिए भी वंदे भारत उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल को मिल सकती है.
ये भी पढ़ें-बहराइच में बड़ा हादसा, 4 बच्चियां डूबीं; बेली फल तोड़ने तालाब में उतरी थीं, एक दूसरे को बचाने में चारों की मौत - Four girls drowned in Bahraich