राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Rajasthan: तीन बच्चों की मां से प्रेम विवाह करना पड़ा भारी, नाक काटकर ले गया पूर्व पति - LOVE MARRIAGE CASE

तीन बच्चों की मां से प्रेम विवाह करना पड़ा भारी. विवाह से नाराज लोगों ने पति पर किया जानलेवा हमला. जानें पूरा मामला.

ETV BHARAT Phalodi
प्रेम विवाह करना पड़ा भारी (ETV BHARAT Phalodi)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 23, 2024, 11:26 AM IST

जोधपुर :फलोदी जिले के देचू थाना क्षेत्र निवासी एक शख्स को तीन बच्चों की मां से प्रेम विवाह करना भारी पड़ गया. इस विवाह से नाराज लोगों ने मौका पाकर उस पर हमला कर दिया. दरअसल, मंगलवार शाम को पीड़ित शख्स पर आरोपियों ने हमला कर दिया और फिर उसके साथ जमकर मारपीट की और आखिरकार उसकी नाक काट कर अपने साथ ले गए. लहूलुहान हालत में उसे देचू के सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे देर रात जोधपुर रेफर कर दिया गया. फिलहाल उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है.

वहीं, पीड़ित की पत्नी ने अपने पूर्व पति सहित छह लोगों पर हत्या के प्रयास और उसके साथ छेड़छाड़ का आरोप लगाया है और थाने में रिपोर्ट दी है. मामले में देचू थाने के एएसआई धन्नाराम ने बताया कि रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि मंगलवार दोपहर के दौरान कलाऊ निवासी उमाराम पुत्र छोगाराम जाखड़ अपनी पत्नी को लेकर जैसलमेर कृषि फार्म पर जा रहे थे. इस दौरान सेतरावा तहसील की ग्राम पंचायत भीमसागर के राजस्व गांव बिशन नगर में कार सवार चार युवकों ने उस पर जानलेवा हमला कर दिया. साथ ही आरोपी मारपीट के बाद उसकी नाक काट कर अपने साथ ले गए.

इसे भी पढ़ें -मोहब्बत का अंजाम मौत : पहले तलवार से हमला फिर युवक को गोली मारी, 6 माह पूर्व किया था प्रेम विवाह - Surajgarh Crime

सूचना के बाद मौके पर पहुंची देचू थाना पुलिस ने जख्मी शख्स को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस ने बताया कि उमाराम बोलने की स्थिति में नहीं था और देर रात हालत बिगड़ने पर उसे जोधपुर रेफर कर दिया. एएसआई धन्नाराम ने बताया कि कलाऊ निवासी उमाराम पुत्र छोगाराम जाखड़ ने कुछ समय पहले तीन बच्चों की मां से प्रेम विवाह किया था. इससे कुछ लोग नाराज थे.

आशंका है कि उन्हीं लोगों ने मंगलवार शाम को हमला किया होगा. पुलिस भी इस हमले को प्रेम प्रसंग से जुड़ा मान रही है. इसको लेकर उमाराम की पत्नी ने अपने पूर्व पति भगवानराम जाट सहित छह लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दी है. रिपोर्ट में मारपीट और हत्या के प्रयास का भी आरोप लगाया गया है. इस मामले की जांच मतोड़ा थाने के सब इंस्पेक्टर अचलाराम कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि आरोपियों की तलाश की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details