झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

दुमका के ग्राहक सेवा केंद्र में 85 हजार रुपये की लूट, ग्राहक बनकर आए थे तीन अपराधी - LOOT IN DUMKA

दुमका में एक ग्राहक सेवा केंद्र को अपराधियों ने निशाना बनाया है. तीन बाइक सवार अपराधियों ने सीएसपी सेंटर में लूटपाट की है.

Loot In Dumka
दुमका में सीएसपी लूट की घटना के बाद जांच करती पहुंची पुलिस. (फोटो-ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : 5 hours ago

दुमका:जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के दुम गांव स्थित ग्राहक सेवा केंद्र में बुधवार को बाइक सवार तीन अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया है. अपराधियों ने ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक समेत तीन लोगों को बंधक बनाकर 85 हजार रुपये लूट लिए. 10 मिनट में पूरी वारदात को अंजाम देकर अपराधी आराम से फरार हो गए. जानकारी मिलने के बाद मुफस्सिल थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और जांच में जुट गए हैं. पुलिस अपराधियों की पहचान के लिए सीसीटीवी कैमरे को खंगाल रही है.

ग्राहक बनकर आये थे अपराधी

मुफस्सिल थाना क्षेत्र के दुम गांव के ग्राम प्रधान राजकिशोर मंडल अपने घर में ही एसबीआई का ग्राहक सेवा केंद्र चलाते हैं. बुधवार को ग्राहक सेवा केंद्र में दो लोग पैसा निकासी के लिए आए थे. इसी बीच बाइक से तीन अपराधी आ धमके. उनमें से एक अपराधी पिस्टल लेकर सीएसपी के अंदर घुस गया. उसने हथियार के बल पर सीएसपी संचालक समेत वहां मौजूद ग्राहकों को बंधक बना लिया.इसके बाद बैंक से लाकर काउंटर में रखे गए 60 हजार रुपये और पहले से रखे 25 हजार रुपये लूटकर आराम से चलता बना.

जाते-जाते अपराधियों ने सीएसपी संचालक को धमकी दी कि अगर किसी तरह का शोर मचाया तो परिणाम अच्छा नहीं होगा. अपराधियों के भागने के बाद ग्राहक सेवा केंद्र संचालक ने शोर मचाया. इसके बाद अगल-बगल के ग्रामीण पहुंच गए, लेकिन तब तक तीनों अपराधी फरार हो चुके थे. घटना के बाद उन्होंने स्थानीय थाना पुलिस को मामले की सूचना दी.

मौके पर पहुंची पुलिस

सूचना मिलने के बाद मुफस्सिल थाना प्रभारी कुमार सत्यम मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल में जुट गए हैं. ग्राहक सेवा केंद्र संचालक ने पुलिस को बताया कि एक अपराधी ने चेहरा ढक रखा था और दो हेलमेट पहने हुए थे. 10 मिनट के अंदर अपराधियों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया.

इधर, थाना प्रभारी ने बताया कि एक बाइक सवार तीन अपराधियों ने ग्राहक सेवा केंद्र में लूट की वारदात को अंजाम दिया है. सीसीटीवी कैमरे में अपराधियों की तस्वीर कैद हो गई है. फुटेज के आधार पर अपराधियों तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें-

पलामू में सीएसपी संचालक से चार लाख 40 हजार रुपए की लूट, हथियारबंद नकाबपोश अपराधियों ने दिया वारदात को अंजाम - पलामू से सीएसपी

गढ़वा: हथियार की नोक पर दिनदहाड़े सीएसपी संचालक से 5 लाख रुपये की लूट - गढ़वा न्यूज

झारखंड-बिहार की सीमा के पास स्थित इंडियन बैंक के ब्रांच में लूट, पांच हथियारबंद अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम - Robbery at Indian Bank - ROBBERY AT INDIAN BANK

दुमकाः ग्राहक सेवा केंद्र में दिनदहाड़े 9 हजार की लूट, हथियार के बल पर दिया गया वारदात को अंजाम - दुमका में ग्राहक सेवा केंद्र में लूट

ABOUT THE AUTHOR

...view details