हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सोनीपत में पेट्रोल पंप पर लूट के तीन आरोपी गिरफ्तार, नशे के शौक को पूरा करने के लिए दिया वारदात को अंजाम - Loot At Petrol Pump Sonipat - LOOT AT PETROL PUMP SONIPAT

Loot At Petrol Pump Sonipat: सोनीपत पेट्रोल पंप पर लूट के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. तीनों आरोपी सोनीपत के ही रहने वाले हैं. पुलिस ने तीनों को एक दिन की पुलिस रिमांड पर लिया है. पूछताछ में सामने आया है कि तीनों ने नशे के शौक को पूरा करने और कर्ज उतारने के लिए इस वारदात को अंजाम दिया.

Loot At Petrol Pump Sonipat
Loot At Petrol Pump Sonipat

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Mar 30, 2024, 9:10 AM IST

सोनीपत: हिंदुस्तान पेट्रोल पंप के सेल्समैन से लूट के मामले में सोनीपत पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने गन्नौर नेशनल हाईवे 44 पर डिवाइन सिटी के साथ लगते हिंदुस्तान पेट्रोल पंप के सेल्समैन से पिस्तौल के बल पर लूट की वारदात को अंजाम दिया था. आरोपियों की पहचान सौरव, निशांत, हरदीप के रूप में हुई है. तीनों ही आरोपी सोनीपत के रहने वाले बताए जा रहे हैं.

सोनीपत पेट्रोल पंप पर लूट के तीन आरोपी गिरफ्तार: पुलिस ने तीनों आरोपियों को अदालत में पेश कर एक दिन की पुलिस रिमांड पर लिया है. पुलिस आरोपियों से गहनता से पूछताछ कर रही है. गन्नौर एसीपी गोरखपाल राणा ने बताया कि 25 फरवरी की रात स्विफ्ट कार में सवार हो कर आए तीन बदमाशों ने पिस्तौल के बल पर जीटी रोड पर डिवाइन सिटी के साथ लगते हिंदुस्तान पेट्रोल पंप के सेल्समैन खुबडू गांव के रहने वाले रिंकू से 6500 रुपये लूट लिए थे.

सोनीपत के रहने वाले हैं तीनों आरोपी: पैसे छीनने के बाद आरोपी अपनी कार सहित मौके से फरार हो गए. लूट की ये वारदात पंप पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई थी. बड़ी थाना पुलिस ने रिंकू की शिकायत पर लूट का केस दर्ज करते हुए अब तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तीनों आरोपी सोनीपत के रहने वाले हैं. आरोपी सौरव, निशांत व हरदीप तीनों दोस्त हैं. सौरव एमटेक व निशांत व हरदीप 12वीं पास हैं.

शौक पूरा करने के लिए दिया वारदात को अंजाम: जांच में सामने आया तीनों दोस्तों पर कर्ज था और तीनों नशे के आदि हैं. इन्होंने अपने शौक पूरा करने के लिए लूट की योजना बनाई और पेट्रोल पंप पर लूट की वारदात को अंजाम दिया. जांच में सामने आया कि तीनों दोस्त जिस स्विफ्ट कार का लूट में इस्तेमाल किया. वो आरोपी सौरव ने किराए पर ली थी.

आरोपियों को एक दिन की पुलिस रिमांड: सौरव, निशांत व हरदीप ने डिवाइन सिटी के साथ लगते हिंदुस्तान पेट्रोल पंप पर लूट करने के बाद बहालगढ़ पेट्रोल पंप व समालखा पेट्रोल पंप पर भी लूट की वारदात को अंजाम दिया था. तीनों आरोपियों पर बहालगढ़ व सामलखा थाना में भी केस दर्ज हैं. पुलिस ने आरोपियों से 4500 रुपये की नकदी भी बरामद की है.

ये भी पढ़ें- रंगदारी न देने पर मोबाइल शोरूम पर ताबड़तोड़ फायरिंग, CCTV में कैद हुई वारदात - Palwal Firing

ये भी पढ़ें:Extortion From BJP Leader: हरियाणा में बीजेपी नेता से 1 करोड़ रुपये की रंगदारी, गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के नाम से मिली चिट्ठी, पूरे परिवार को गोलियों से भूनने की धमकी

ABOUT THE AUTHOR

...view details