जयपुर. लोकसभा चुनाव 2024 की मतगणना को लेकर कांग्रेस ने टास्क फोर्स बनाई है, जिनमें संभाग और प्रदेश स्तर पर नेताओं को अलग-अलग जिम्मेदारी सौंपी गई है. कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने बताया कि राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के संगठन महासचिव ललित तूनवाल और महासचिव व स्टेट वॉर रूम के इंचार्ज जसवंत गुर्जर को प्रदेशभर में को-ऑर्डिनेशन की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
जयपुर संभाग में विधायक रफीक खान, प्रशांत शर्मा, कांग्रेस महासचिव रामसिंह कस्वां, झुंझुनू जिलाध्यक्ष दिनेश सुंडा और सीकर जिलाध्यक्ष सुनीता गठाला को टास्क फोर्स की जिम्मेदारी दी गई है. अजमेर संभाग में पूर्व मंत्री रामलाल जाट, विधायक विकास चौधरी और विधायक व नागौर जिलाध्यक्ष जाकिर हुसैन गैसावत को जिम्मा सौंपा गया है. भरतपुर संभाग में विधायक रोहित बोहरा और भरतपुर जिलाध्यक्ष दिनेश सूपा को जिम्मेदारी दी गई है. इसी तरह बीकानेर संभाग में पूर्व मंत्री भंवर सिंह भाटी, बीकानेर (ग्रामीण) जिलाध्यक्ष बिशनाराम सिहाग व प्रदेश महासचिव जिया उर रहमान को टास्क फोर्स का जिम्मा दिया गया है.