धमतरी:छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण का मतदान शुक्रवार 26 अप्रैल को है. इस बीच सियासी दल लगातार एक दूसरे पर जुबानी प्रहार कर रहे हैं. धमतरी से साजा विधायक ईश्वर साहू ने पूर्ववर्ती बघेल सरकार और महासमुंद लोकसभा प्रत्याशी ताम्रध्वज साहू पर बुरे वक्त में साथ न देने का आरोप लगाया है. साथ ही साजा विधायक ने कहा है कि साहू समाज उन्हें माफ नहीं करेगा. ईश्वर साहू के बयान पर धमतरी के विधायक ने पलटवार किया है. उन्होंने ईश्वर साहू को साहू समाज के नाम पर सियासत न करने की सलाह दे डाली है.
ईश्वर साहू का कांग्रेस पर आरोप: दरअसल, ईश्वर साहू बुधवार को धमतरी पहुंचे. यहां उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान तत्कालीन बघेल सरकार और ताम्रध्वज साहू पर बुरे वक्त में साथ न देने का आरोप लगाया है. साथ ही कहा है कि साहू समाज उन्हें माफ नहीं करेगी. ईश्वर साहू ने कहा कि, "जब मेरे बेटे की हत्या हुई थी. उस समय छत्तीसगढ़ के गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ही थे. उस समय संकट से हम गुजर रहे थे. उन्होंने कोई मदद नहीं की."