वोट फॉर नेशन' की मानव आकृति बनाकर 8 हजार प्रतिभागियों ने दिया मतदान का संदेश भरतपुर.जिला प्रशासन ने मतदाता जागरूकता के लिए शुक्रवार को अभिनव प्रयोग करते हुए 8 हजार प्रतिभागियों की भागीदारी से पुलिस परेेड ग्राउंड में 'वोट फॉर नेशन' की मानव आकृति बनाकर मतदान करने का संदेश दिया. मतदाताओं को जागरूक करने के लिए स्वीप कार्यक्रम के तहत यह आकृति बनाई गई.
जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ अमित यादव ने बताया कि लोकसभा आम चुनाव में कोई भी मतदाता मतदान से वंचित नहीं रहे, इस उद्देश्य से 8 हजार प्रतिभागियों ने पुलिस परेड ग्राउंड में 'वोट फॉर नेशन' के संदेश के मानव आकृति का निर्माण किया. मतदाता जागरूकता की श्रृंखला में अधिकारियों द्वारा इलेक्शन बुलेटिन का विमोचन कर मतदान की शपथ दिलाई गई. सामान्य पर्यवेक्षक सौरभ जैन ने कार्यक्रम में शामिल प्रतिभागियों को लोकतंत्र के उत्सव के बारे में जानकारी दी और मतदान के अधिकार की अहमियत के बारे में समझाया।
पढ़ें: लोकसभा चुनाव 2024: राजस्थान में सबसे कम और ज्यादा उम्र के उम्मीदवार कांग्रेस से, भाजपा प्रत्याशियों की औसत उम्र ज्यादा
उन्होंने कहा कि सभी विद्यार्थी अपने माता-पिता व परिजनों सहित समस्त जानकारों व आस-पड़ोस के लोगों को 19 अप्रैल को मतदान करने के लिए प्रेरित करें और लोकतंत्र में अपनी भूमिका का निर्वहन करें. उन्होंने कार्यक्रम में शामिल राजीविका समूह की महिलाओं को चुनाव आयोग के सौ प्रतिशत मतदान के ध्येय को साकार करने के लिए बढ़चढकर मतदान में हिस्सा लेने का आह्वान किया. सम्भागीय आयुक्त सांवरमल वर्मा ने मतदान की महत्ता बताते हुए कहा कि लोकतंत्र में एक-एक मत अमूल्य है. सभी मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे तो देश के लोकतन्त्र को मतबूती मिलेगी. उन्होंने कहा कि कोई भी मतदाता 19 अप्रैल को मतदान से वंचित नहीं रहे.
जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ यादव ने बताया कि स्वीप अभियान का उद्देश्य आमजन को मतदान की महत्व बताते हुए मताधिकार के प्रति जागरूक करना है. उन्होंने कहा कि जिले में कोई मतदाता अपने मताधिकार से वंचित नहीं रहे, इसके लिए सभी मतदान केन्द्रों पर आवश्यक व्यवस्थाएं पूरी की गई हैं. जिले के प्रवासी मतदाताओं से भी सम्पर्क कर मतदान दिवस पर अपने पैतृक निवास स्थान आकर मतदान के लिए प्रेरित किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि 85 वर्ष से अधिक आयु एवं दिव्यांग मतदाताओं को घर बैठे मताधिकार करने की सुविधा प्रदान की गई है.
यह भी देखें:चूरू में पीएम मोदी की दहाड़, बोले- नीयत सही तो नतीजे होंगे सही, कल पुष्कर में भरेंगे हुंकार
डॉ यादव ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता ऐपिक कार्ड डाउनलोड करने, बूथ की जानकारी प्राप्त करने एवं मतदाता सूची में अपना नाम खोजने सहित विभिन्न सुविधाओं के लिए वोटर हेल्पलाइन ऐप का संचालन किया जा रहा है. वहीं, पीडब्ल्यूडी मतदाताओं की सुविधा के लिए सक्षम ईसीआई ऐप, चुनाव आचार संहिता उल्लंघन के सम्बंध में शिकायत के लिए सी विजिल ऐप एवं चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों की जानकारी के लिए केवाईसी ऐप का संचालन किया जा रहा है. इसका उपयोग कर मतदाता सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं. उन्होंने बताया कि मतदाताओं को जागरूक करने के लिए सोशल मीडिया हेंडल के माध्यम से निर्वाचन से सम्बंधित खबरों, जानकारियों एवं दिशा-निर्देशों का प्रसार किया जा रहा है.