उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कैसरगंज से ब्रजभूषण के बेटे करण भूषण जीते, सपा के भगतराम मिश्र दूसरे स्थान पर - UP Lok Sabha Election 2024 Results - UP LOK SABHA ELECTION 2024 RESULTS

Kaiserganj Lok Sabha Election results live updates 2024: कैसरगंज लोकसभा सीट से किसके सिर ताज सजेगा, इसका फैसला हो चुका है. भाजपा ने यहां से जीत दर्ज कर ली है.

कैसरगंज लोकसभा सीट पर आज साफ हो जाएगी तस्वीर.
कैसरगंज लोकसभा सीट पर आज साफ हो जाएगी तस्वीर. (PHOTO Credit; Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jun 4, 2024, 8:50 AM IST

Updated : Jun 4, 2024, 5:22 PM IST

गोंडा :लोकसभा चुनाव 2024 के परिणाम आज हो रहा है. सुबह 8 बजे से मतगणना हो रही है. इस सीट पर पांचवें चरण में 20 मई को मतदान हुआ था. इस बार यहां से भाजपा के टिकट पर ब्रजभूषण शरण सिंह के करण भूषण सिंहचुनाव मैदान में हैं. सपा से यहां भगतराम मिश्र चुनाव लड़ रहे हैं. बसपा से नरेंद्र पांडेय ताल ठोंक रहे हैं. भाजपा के करण भूषण न जीत दर्ज कर ली है.

कैसरगंज लोकसभा सीट. (PHOTO Credit; Etv Bharat)

इस सीट पर पांचवें चरण में 20 मई को मतदान हुआ था. यहां कुल 56 प्रतिशत मतदान हुआ था. आज इस सीट के नतीजे आएंगे. वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है. पहले पोस्टल बैलट के वोट गिने जा रहे हैं. ब्रजभूषण शरण सिंह इससे पूर्व के चुनावों में यहां से जीत दर्ज करते आ रहे हैं. महिला पहलवानों के उत्पीड़न के आरोपों से घिरने के बाद पार्टी ने उनका टिकट काटकर उनके बेटे को उम्मीदवार बनाया.

कैसरगंज सीट अयोध्या से सटी है. यहां सबसे ज्यादा ब्राह्मण वोटर हैं. राजपूतों की तादाद भी काफी है. यहां 18 प्रतिशत दलित जबकि 25 प्रतिशत मुस्लिम समाज के वोटर हैं. इस सीट के तहत गोंडी जिसे की 3 जबकि बहराइच की दो विधानसभाएं आती हैं. 1996 और 2009 में कैसरगंज सपा का गढ़ माना जाता था. इसके बाद ब्रजभूषण शरण का इस सीट पर दबदबा हो गया.

यह भी पढ़ें :लोकसभा इलेक्शन 2024 Winners Loosers List Live; यूपी में का बा...मोदी-योगी की गारंटी या दो लड़कों की खटाखट खटाखट

यह भी पढ़ें :लोकसभा चुनाव 2024 परिणाम, पल-पल के अपडेट के लिए इस लिंक पर करें क्लिक

Last Updated : Jun 4, 2024, 5:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details